पीएफआरडीए ने पेंशन योजना में शामिल होने की उम्र 60 से 65 वर्ष तक बढ़ाई

पीएफआरडीए ने सोमवार को राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की घोषणा की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीएफआरडीए ने पेंशन योजना में शामिल होने की उम्र 60 से 65 वर्ष तक बढ़ाई

एनपीएस में शामिल होने की उम्र 65 वर्ष तक बढ़ी (फाइल फोटो)

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सोमवार को राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की घोषणा की।

Advertisment

पीएफआरडीए के अध्यक्ष हेमंत कांट्रेक्टर ने 'वृद्धावस्था फंड को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में स्थांतरित करने' के कार्यक्रम के दौरान कहा, 'पेंशन नियामक बोर्ड ने पहले ही इस बदलाव को हरी झंडी दे दी है और जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी।'

उन्होंने कहा, 'एनपीएस में अभी 18 से 60 वर्ष के उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं और हमारे बोर्ड ने उम्रसीमा बढ़ाकर 65 वर्ष तक करने को मंजूरी दे दी है।'

उन्होंने कहा कि इस योजना में उम्रसीमा बढ़ाए जाने का विकल्प है और उम्रसीमा बढ़ाकर 70 वर्ष तक करने की योजना है।

पेंशन में रिफॉर्म करने के सरकार के निर्णय के पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पोर्टेबिलिटी को बढ़ाना या एनपीएस में वृद्धावस्था फंड को स्थानांतरित कर इसे ज्यादा आकर्षक और ग्राहकों के लिए आसान बनाना है।

कांट्रेक्टर ने कहा, 'हमारा उद्देश्य ऐसे सेक्टर के लिए पेंशन योजना शुरू करना है जहां यह उपलब्ध नहीं है। केवल 15 से 16 प्रतिशत कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, क्योंकि भारत में लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी असंगठित और अनियमित क्षेत्रों में काम करते हैं।'

और पढ़ें: नीलाम होगी सहारा की एंबी वैली, आयकर विभाग ने ठोका 24,000 करोड़ रुपये

एनपीएस के फायदे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आज विश्व की सबसे कम लागत की पेंशन योजना है। लागत बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि लगातार 25 से 30 वर्षो तक एक प्रतिशत के भी फर्क से कम से कम 15 से 16 प्रतिशत का फर्क पैदा हो सकता है।

उन्होंने कहा, 'हमारा फंड प्रबंधन खर्च सबसे कम 0.01 प्रतिशत है। जबकि दूसरे के 0.4 या 0.5 प्रतिशत हैं।'

उन्होंने कहा कि पीएफआरडीए ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) से वृद्धावस्था फंड को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में स्थांतरित करने के लिए अनुमति मांगी है लेकिन अभी हम सीबीडीटी जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनियों को खुद इस मुद्दे को सीबीडीटी के समक्ष उठाना चाहिए क्योंकि अभी पीएफआरडीए को आयकर विभाग से भी सलाह लेना है।

कांट्रेक्टर ने बताया कि एनपीएस को आयकर विभाग से विशेष अधिकार प्राप्त है जो कि और किसी पूंजी बाजार संस्थान के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष व्यक्तिगत योजनाओं में सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

और पढ़ें: समय से पहले भारत में दोड़ैगी बुलेट ट्रेन, शिंजो आबे और पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Source : IANS

NPS National Pension System pension scheme
      
Advertisment