/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/27/41-AGNI5.jpg)
अग्नि 5 मिसाइल (फाइल फोटो)
एक दिन पहले ओडिशा के तट पर परमाणु हथियारों से लैस होकर दुश्मन पर वार करने की क्षमता रखने वाले अग्नि 5 मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद अब डीआरडीओ अग्नि 6 की तैयारियों में जुट गया है। अग्नि 6 मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक साथ कई हथियारों को ले जाने के लायक होगा जिससे दुश्मन देश में भारी तबाही मचाई जा सकती है।
अग्नि 6 मिसाइल दुश्मन देश के मिसाइल डिफेंस सिस्टम यानि की (MIRV) को धोखा देने में सक्षम होगा।
MIRV का मतलब ये होता है कि कोई मिसाइल एक साथ कितने परमाणु हथियारों को अपने साथ ले जाने की क्षमता रखता है।
मिसाइल के मामले में हमारा देश अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और ब्रिट्रेन के साथ उस पंक्ति में खड़ा है जहां इन देशों के अलावा किसी और देश के पास ऐसी मिसाइल तकनीक नहीं है।
बीते सोमवार को अग्नि 5 के सफल परीक्षण के बाद अब चीन के कई हिस्से युद्ध की नौबत में भारत की जद में होंगे। अग्नि 5 एक टन से ज्याद वजन तक के परमाणु हथियारों को अपने साथ ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की मदद से पड़ोसी देशों में 5000 किलो मीटर अंदर तक मार किया सकता है।
Congrats @DRDO_India for the successful test firing of #Agni5, propelling India's security to the next level. Another feather in your cap! pic.twitter.com/rgWZZIILd8
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) December 26, 2016