/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/22/modi-delhi-28.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के बाद से लोग काफी हैरान हैं. इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. अब प्रधानमंत्री का एक और ट्वीट आया है. जिसके बाद लोगों का सस्पेंस कुछ हद तक कम हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के बाद से लोग काफी हैरान हैं. इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. अब प्रधानमंत्री का एक और ट्वीट आया है. जिसके बाद लोगों का सस्पेंस कुछ हद तक कम हुआ है. दरअसल 8 मार्च को महिला दिवस है. ऐसे में प्रधानमंत्री अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को समर्पित करना चाहते हैं.
This Women's Day, I will give away my social media accounts to women whose life & work inspire us. This will help them ignite motivation in millions.
Are you such a woman or do you know such inspiring women? Share such stories using #SheInspiresUs. pic.twitter.com/CnuvmFAKEu
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर बैन लगाने तो नहीं जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी! शशि थरूर को सता रहा यह डर
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) छोड़ने की सोच रहा हूं. इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा.”
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
सोशल मीडिया कंपनियों के लिए 130 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत इस समय बड़ा बाजार है. पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. पीएम मोदी ने करीब एक दशक से भी पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया था. उन्होंने पार्टी नेताओं को भी सोशल मीडिया से जुड़ने और अधिक से अधिक फॉलोवर्स बनाने की अपील की थी. लोग पीएम नरेंद्र मोदी के एक-एक पोस्ट पर नजर रखते हैं. आंकड़ों के अनुसार, फेसबुक पर उनके 4.4 करोड़ से अधिक, इंस्टाग्राम पर 3.5 करोड़, ट्विटर पर 5.3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं तो यूट्यूब पर उनके 45 लाख सब्सक्राइबर हैं. इतने फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स वाला शख्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ दे तो सोशल मीडिया कंपनियों के माथे पर बल तो पड़ ही जाएंगे.
Source : News Nation Bureau