एमेजॉन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चेतावनी के बाद तिरंगा डोरमैट मामले में मांगी माफी, जताया भारतीयों की संवेदना को चोट पहुंचाने पर खेद

एमेजॉन की तरफ से तिरंगा वाले पायदान बेचे जाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी।

एमेजॉन की तरफ से तिरंगा वाले पायदान बेचे जाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
एमेजॉन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चेतावनी के बाद तिरंगा डोरमैट मामले में मांगी माफी, जताया भारतीयों की संवेदना को चोट पहुंचाने पर खेद

फाइल फोटो

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने तिरंगा वाले पायदान बेचे जाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लिखित तौर पर माफी मांग ली है। कंपनी का कहना है कि भारतवासियों की संवेदना को चोट पहुंचाने के लिए उन्हें खेद है। इसके साथ ही अपनी वेबसाइटस से अपमानजनक सामान की बिक्री भी बंद कर दी है।

Advertisment

गौरतलब है कि कनाडा में एमेजॉन की तरफ से तिरंगा वाले पायदान बेचे जाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कंपनी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर कंपनी इस गलती के लिए माफी नहीं मांगती है तो एमेजॉन के किसी भी अधिकारी को भी भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा।

विदेश मंत्री ने कहा था कि कंपनी को तत्काल बाजार से तिरंगा वाले पायदान को वापस लेना होगा। स्वराज ने कहा था, 'एमेजॉन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्हें ऐसे सभी प्रोजक्ट्स बाजार से वापस लेना होगा जिससे हमारे राष्ट्रीय झंडे का अपमान हुआ है।'

एमेजॉन की तरफ से भारत के राष्ट्रीय ध्वज वाले पायदान को बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद वहां रह रहे भारतीय समुदाय ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद एमेजॉन कनाडा ने इस पेज को अपनी साइट से हटा लिया था, लेकिन उसने इस मामले में माफी नहीं मांगी थी।

ये भी पढ़ें: तिरंगे का अपमान किए जाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की एमेजॉन की चेतावनी, माफी मांगो वरना नहीं मिलेगा भारत का वीजा

Source : News Nation Bureau

Amazon Sushma Swaraj News in Hindi tricolor doormat
Advertisment