/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/12/61-amazom.jpg)
फाइल फोटो
ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने तिरंगा वाले पायदान बेचे जाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लिखित तौर पर माफी मांग ली है। कंपनी का कहना है कि भारतवासियों की संवेदना को चोट पहुंचाने के लिए उन्हें खेद है। इसके साथ ही अपनी वेबसाइटस से अपमानजनक सामान की बिक्री भी बंद कर दी है।
गौरतलब है कि कनाडा में एमेजॉन की तरफ से तिरंगा वाले पायदान बेचे जाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कंपनी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर कंपनी इस गलती के लिए माफी नहीं मांगती है तो एमेजॉन के किसी भी अधिकारी को भी भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा।
Amazon writes to EAM Sushma Swaraj,expresses regret at hurting Indian sensibilities, pulls offending item: MEA
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
विदेश मंत्री ने कहा था कि कंपनी को तत्काल बाजार से तिरंगा वाले पायदान को वापस लेना होगा। स्वराज ने कहा था, 'एमेजॉन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्हें ऐसे सभी प्रोजक्ट्स बाजार से वापस लेना होगा जिससे हमारे राष्ट्रीय झंडे का अपमान हुआ है।'
एमेजॉन की तरफ से भारत के राष्ट्रीय ध्वज वाले पायदान को बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद वहां रह रहे भारतीय समुदाय ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद एमेजॉन कनाडा ने इस पेज को अपनी साइट से हटा लिया था, लेकिन उसने इस मामले में माफी नहीं मांगी थी।
Source : News Nation Bureau