UNGA में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाषण में पाकिस्तान को जिस तरह खरी-खरी सुनाई उसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का जवाब आया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पूछा कि अगर कश्मीर को लेकर भारत को इतनी ही चिंता है तो ये मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा के एजेंडे पर क्यूं है? पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अफसोस जताया कि यूएन के फोरम पर खड़े होकर भारत हक़ीकत से दूर भाग रहा है।
सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर चौथरफ़ा हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान की घोर निंदा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ना सिर्फ़ आतंकवाद बोता है, बेचता है और वो आतंकवाद निर्यात करता है।