भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 25 प्रतिशत तक कम हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में 25 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में 25 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 25 प्रतिशत तक कम हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले

गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर (फाइल फोटो)

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में 25 प्रतिशत की कमी आई है। गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में बताया कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2016 तक घाटी में 193 आंतकी हमले और घटनाएं हुई थीं। जबकि 1 अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक घाटी में 155 ऐसी वारदातें दर्ज की गई हैं।

Advertisment

29 सितंबर 2016 को भारतीय कमांडों ने पाकिस्तान अधिगृहीत कश्मीर में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। मंत्री हंसराज ने कहा कि घाटी में पथराव की घटनाओं में भी भारी गिरावट आई है।

पहले 6 महीनों में जम्मू और कश्मीर में 2,325 पथराव और हिंसा की स्थितियां दर्ज की गई थी जबकि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ऐसी घटनाएं केवल 411 ही दर्ज की गई हैं।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव आतंकी, किए की सजा मिलनी ही चाहिए: अब्दुल बासित

हंसराज ने सदन में बताया कि पिछले साल 371 बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। जिसमें 118 में ही आतंकियों को मौका मिला जबकि 217 मामलों में उन्हें वापस लौटना पड़ा। इन घुसपैठ की घटनाओं में 35 आतंकी मारे गए वहीं 3 को गिरफ्तार किया गया था।

वहीं फरवरी तक घुसपैठ की 43 कोशिश की गईं। जिनमें से जिनमें से 9 इसमें कामयाब हुए, 4 को हमारे जवानों ने मार गिराया और 30 को लौटना पड़ा। उन्होंने बॉर्डर पर आतंकी हमलों के बारे में बताते हुए कहा कि यह आंकड़ा पिछले साल 20 था, जबकि इस साल यह केवल 4 है।

पिछले साल हुए हमलों में बॉर्डर पर 11 जवान शहीद हुए थे जबकि एक आम आदमी की मौत हुई थी। वहीं इस साल 2017 में चार हमलों में 3 आम नागरिकों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: मलाला यूसुफजई बनी UN की सबसे कम उम्र की 'शांति दूत'

Source : News Nation Bureau

loksabha terror attacks in jammu and kashmir Terror incidents surgical strike
Advertisment