logo-image

भारतीय सेना अलर्ट पर, एहतियातन पंजाब में सीमा पास के गांव कराये गये ख़ाली

एएनआई के मुताबिक वाघा बार्डर पर आज शाम को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को भी रद्द कर दिया गया है।

Updated on: 16 Oct 2019, 06:29 PM

नई दिल्ली:

भारतीय आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने किसी भी स्थिती से निपटने के लिए सेना को भी अलर्ट पर रखा है।

इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे कुछ गांवो को बीएसएफ ने खाली करा लिया है। जिन गांवों को बीएसएफ ने खाली कराया है वे पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित हैं। पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ी तैनात की गई है।

पंजाब के सरहद से लगे जिलों में प्रशासन को बॉर्डर से 10 किलोमीटर अंदर तक पड़ने वाले गांवों को खाली कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। इस बारे में गांव सरपंचों और स्थानीय अधिकारियों को जल्द से जल्द गांवों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक वाघा बार्डर पर आज शाम को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को भी रद्द कर दिया गया है।