/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/04/malika-arjun-kharge-28.jpg)
सोनिया व राहुल के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे से ED कर रही पूछताछ( Photo Credit : File Photo)
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बाद अब ईडी ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस संबंध में गुरुवार को ईडी के अधिकारियों ने कई घंटे तक पूछताछ की. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहा है. जयराम रमेश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे से पिछले साढ़े चार घंटे से पूछताछ चल रही है.
Congress MP Jairam Ramesh tweets, "Mallikarjun Kharge, Leader of the Opposition in the Rajya Sabha, has been undergoing interrogation by the ED for the last four and a half hours. His ordeal is continuing." pic.twitter.com/4n74SA09MO
— ANI (@ANI) August 4, 2022
इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा कि ईडी में उनकी अग्नि परीक्षा जारी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ी है. ईडी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश होने के लिए कहा था. इस संबंध में मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा को सूचित किया था कि संसद के मॉनसून सत्र की चल रही कार्यवाही के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ समन जारी किया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के जरिए विपक्ष को डराने का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि इस संबंध में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से पहले से ईडी के अधिकारी कई दौर की पूछताछ कर चुकी है.
Source : News Nation Bureau