गुरुग्राम में कुछ दिनों पहले सात साल की बच्ची की डेंगू से हुई मौत का मामला सामने आया था। अस्पताल द्वारा 15 दिन के लिए थमाए गए लाखों के बिल की खबर ने मेडिकल व्यवस्था की पोल खोल दी थी।
ऐसे में एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है। 6 साल पहले दस साल की बच्ची के डेंगू इलाज में हुई लापरवाही के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद अब FIR दर्ज की गई है।
10 साल की ऋतु की 2011 में डेंगू की वजह से मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया, तब परिजनों ने कोर्ट जाने का फैसला किया।
कोर्ट के आदेश पर रंजीत नगर थाने में 17 नवंबर 2017 को FIR दर्ज की गई। ऋतु के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को डेंगू को हुआ था और इलाज के लिए उसे आरएलएसी मेट्रो अस्पताल में ऐडमिट किया गया था।
और पढ़ें: 'फिरंगी' में आवाज देने के लिए कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन का जताया आभार
उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनकी बेटी को ऐंटीबायटिक्स और पेन किलर दिया, जो कि डेंगू के मरीजों को नहीं देनी चाहिए।
ऋतु के पिता ने कहा कि जब उनकी बेटी 21 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी तब उसके लीवर और किडनी कि रिपोर्ट ठीक थी। तीन दिन बाद ऋतु को यूरिन की दिक्कत होने के कारण पेट में दर्द की शिकायत हुई।
डॉक्टर ने उनकी बेटी को पेनकिलर दिया जो कि डेंगू में नहीं दिया जाता, जिसके कारण ऋतु के शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
और पढ़ें: VIRAL PHOTOS: पंजाब की एसएचओ हरलीन मान की ब्यूटी के दीवाने हुए लोग
उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में उनकी बच्ची भर्ती थी वहां वेंटीलेटर तक नहीं था। ऋतु के पिता प्रमोद ने कहा कि इसके बाद वह बेटी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए। वहां के डॉक्टर ने देखते ही कहा कि सारे अंग फेल हो गए हैं। डॉक्टर ने ऐडमिट किया और इलाज शुरू किया, लेकिन उनकी बेटी की जान बच नहीं पाई।
ऋतु के पिता प्रमोद चौधरी ने दावा किया कि अस्पताल ने उनकी बेटी को वो दवाइयां दी जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया भर में प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसी दवाइयों से ऋतु के गुर्दे और अन्य महत्वपूर्ण अंग प्रभावित हुए, जिनकी वजह से उनकी बेटी की हो गई
पुलिस ने आरएलकेसी अस्पताल और मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. सुनील सरीन और डॉ. विवेक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
और पढ़ें: 'पद्मावत' के रचनाकार मलिक मुहम्मद जायसी का खिलजी से था विशेष नाता, जानें 10 अन्य तथ्य
Source : News Nation Bureau