कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं रामायण के 'राम', सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे अरुण गोविल

80 दशक के मशहूर सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.

80 दशक के मशहूर सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं रामायण के 'राम', सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे अरुण गोविल

रामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल

लोकसभा चुनाव से पहले टीवी जगत की मशहूर हस्ती शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस का हाथ थामा. टीवी जगत के एक और जाने-माने चेहरे के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा ज़ोरों पर है. 80 दशक के मशहूर सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल कांग्रेस का हाथ थाम इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस पार्टी अरुण गोविल को सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि इस मामले की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 साल बाद मध्य प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस का 20 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य है. भोपाल और इनडोर में कांग्रेस दमदार प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है.

Advertisment

इंदौर सीट के लिए अरुण गोविल के अलावा जीतू पटवारी, सत्यनारायण पटेल, पंकज सांगवी और अर्चना जायसवाल के नामों पर चर्चा जोरों पर है.

और पढ़ें: ममता बनर्जी के धरने में शामिल 5 IPS अधिकारियों पर गिरी गाज, वापस लिए जाएंगे मेडल 

अरुण गोविल की गिनती लोकप्रिय चेहरों में होती है. रामानंद सरकार की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले गोविल ने कई बॉलीवुड फिल्में में भी काम किया है. उस दौर में अरुण गोविल को लोग भगवान राम ही समझ बैठते थे

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections Arun Govil
      
Advertisment