सात महीने बाद जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया से पाबंदी हटी

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के निवासी सात महीने के बाद अब 2जी मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet)पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के निवासी सात महीने के बाद अब 2जी मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet)पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Social Media

सात महीने बाद शुरू होगा 2जी सेवाओं पर इंटरनेट.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के निवासी सात महीने के बाद अब 2जी मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet)पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि, बुधवार को जारी किए गए नए आदेश में किसी खास वेबसाइट्स की सूची का कोई उल्लेख नहीं है. यह आदेश 17 मार्च तक मान्य है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने पूरे केन्द्रशासित प्रदेश में हाई स्पीड इंटरनेट पर प्रतिबंध को 17 मार्च तक बढ़ा दिया है. इस बारे में आदेश जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने इस संबंध में यह आदेश जारी किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Violence: नफरत और हिंसा को बेमानी बताते हुए दंगे पर राजनीति खेल गए राहुल गांधी, कही ये बात

सिर्फ 2जी सेवा बहाल
आदेश में कहा गया है कि यह कदम देश की संप्रभुता, अखंडता और राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है. आदेश में कहा गया है, 'मोबाइल डाटा सेवाओं के मामले में इंटरनेट की स्पीड 2जी तक सीमित रहेगी. वहीं पोस्टपेड सिम कार्ड धारकों के लिए ये सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन प्री-पेड कार्डधारक तब तक इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे, जब तक कि वे पोस्ट पेड कनेक्शन के लिए लागू सभी मानदंडों के अनुसार अपनी सिम को सत्यापित नहीं कराते हैं.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी

यहां भी रहेंगी सुविधाएं मौजूद
इसमें आगे कहा गया है कि ई-टर्मिनलों/पर्यटकों के लिए बनाए गए इंटरनेट कियोस्क, छात्रों, व्यापारियों के लिए संचार सुविधाएं जारी रहेंगी. आईजीपी कश्मीर तत्काल प्रभाव से इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा. 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पहले से ही जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से बहाल किया गया.

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर वासी सात महीने बाद अब 2जी मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • पूरे केन्द्रशासित प्रदेश में हाई स्पीड इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 मार्च तक बढ़ाया गया.
  • 5 अगस्त को 370 हटाने के पहले से ही जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.
jammu-kashmir Social Media Mobile Internet 2 G
Advertisment