नीतीश ने नहीं मांगा है तेजस्वी का इस्तीफा, आरजेडी विधायकों की बैठक के बाद बोले लालू

बिहार में महागठबंधन में जारी उठापटक के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने विधायकों से बैठक के बाद तेजस्वी यादव के इस्तीफे को नकार दिया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नीतीश ने नहीं मांगा है तेजस्वी का इस्तीफा, आरजेडी विधायकों की बैठक के बाद बोले लालू

लालू यादव (फाइल फोटो)

बिहार में महागठबंधन में जारी उठापटक के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने विधायकों से बैठक के बाद तेजस्वी यादव के इस्तीफे को नकार दिया। लालू यादव ने कहा सीएम नीतीश कुमार ने कभी तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा है। लालू यादव ने महागठबंधन को भी पूरी तरह अटूट बताया।

Advertisment

भ्रष्टाचार के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई के एफआईआर दर्ज करने के बाद 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। आरजेडी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार ने तेजस्वी से कोई इस्तीफा नहीं मांगा है और ना ही कोई सफाई मांगी है।नीतीश महागठबंधन के नेता है और गठबंधन पूरी तरह सुरक्षित है।'

ये भी पढ़ें: व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी प्रवीण यादव ने की खुदकुशी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने पटना सहित देशभर के 12 स्थानों पर छापेमारी की थी।
भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विपक्षी दल बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेदाग छवि को लेकर तेजस्वी पर इस्तीफे के लिए दबाव बना रही है।

वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, 'नीतीश कुमार की हालत आज अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है।' उन्होंने कहा कि 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने नाम कराने वाले तेजस्वी यादव के समर्थन में आरजेडी का नया कुतर्क यह है कि सरकारी दफ्तरों में करप्शन जारी है, इसलिए इस मुद्दे पर 'जीरो टॉलरेंस' की बात महज दिखावा है।

ये भी पढ़ें: राम जेठमलानी अब नहीं लड़ेंगे केजरीवाल का केस, मांगी 2 करोड़ बकाया फीस

HIGHLIGHTS

  • मीटिंग के बाद लालू यादव ने कहा, नीतीश ने कभी नहीं मांगा तेजस्वी का इस्तीफा
  • लालू यादव ने कहा, सीएम नीतीश कुमार ने कभी तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा 

Source : News Nation Bureau

rjd meeting Lalu Yadav JDU RJD Nitish Kumar
      
Advertisment