Advertisment

विंग कमांडर अभिनंदन ने बताया, पाकिस्तान में मानसिक उत्पीड़न किया गया: सूत्र

वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने बताया कि पाकिस्तानियों के द्वारा उसे शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया लेकिन उसे काफी मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
विंग कमांडर अभिनंदन ने बताया, पाकिस्तान में मानसिक उत्पीड़न किया गया: सूत्र

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (फाइल फोटो : IANS)

Advertisment

पाकिस्तान के कब्जे से वापस आने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने बताया कि पाकिस्तानियों के द्वारा उसे शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया लेकिन उसे काफी मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी तब सामने आई है जब शनिवार को अभिनंदन ने दिल्ली में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की.

सीतारमण ने आर्म्ड फोर्स मेडिकल अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात की तथा उनसे उनकी सेहत के बारे में पूछा. उनके साथ भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. रक्षा मंत्री से बातचीत के दौरान अभिनंदन स्वस्थ दिख रहे थे और कुर्सी पर सीधे बैठे थे.  (अभिनंदन पर पूरी और सबसे बड़ी कवरेज क्लिक कर देखें और पढ़ें)

शुक्रवार को भारत लौटे अभिनंदन का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण चल रहा है. 27 फरवरी को पाकिस्तानी हवाई हमले में उनका मिग-21 दुर्घटना का शिकार हुए था और अभिनंदन ने इजेक्ट करके अपनी जान बचाई थी.

पाकिस्तान रेंजर्स शुक्रवार रात अभिनंदन को लेकर अटारी सीमा द्वार पर पहुंचे, जिसके बाद बीएसएफ के एक अधिकारी ने उन्हें अपनी बाह में ले लिया और वायुसेना के अधिकारियों को सौंपने के लिए उन्हें वहां से लेकर चला गया.

और पढ़ें : पाकिस्तान पर भारत फिर करेगा कार्रवाई? चीफ एयर मार्शल आर नांबियार श्रीनगर का करेंगे दौरा

पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार को अभिनंदन को पकड़े जाने के बाद नई दिल्ली ने जोरदार मांग उठाई थी कि पायलट को तत्काल और सुरक्षित तरीके से भारत को सौंपा जाए.

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने किसी दबाव या मजबूरी में रिहा नहीं किया है.

और पढ़ें : पाकिस्तान में इमरान खान को नोबल शांति पुरस्कार देने की मांग, कहा- अंतर्राष्ट्रीय मान्यता के हकदार

बीबीसी उर्दू के साथ एक साक्षात्कार में कुरैशी ने कहा, 'उन्हें रिहा करने के लिए पाकिस्तान पर न तो दबाव था और न ही कोई मजबूरी। हम उन्हें (भारत) यह संदेश देना चाहते थे कि हम आपके दुख को और बढ़ाना नहीं चाहते, हम आपके नागरिकों की तकलीफ नहीं बढ़ाना चाहते, हम शांति चाहते हैं.'

Source : News Nation Bureau

अभिनंदन nirmala-sitharaman india pakistan tension निर्मला सीतारमण Indian Air Force पाकिस्तान mental harassment pakistan abhinandan varthaman
Advertisment
Advertisment
Advertisment