भारत अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है जो सीमा पर नापाक हरकत करने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल ( LoC) पर पाकिस्तान ने गोलीबारी करते हुए घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने बैट (BAT) के 7 जवान को मार गिराया. भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान में हलचल मच गई है. बौखलाए पाकिस्तान ने बैठक बुलाई है.
पाकिस्तान के मीडिया मुताबिक पीएम इमरान खान ने नेशनल सिक्यॉरिटी कमिटी की बैठक बुलाई है. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि शनिवार को नीलम घाटी में भारतीय सेना ने गोलाबारी की जिसमें कई लोग जख्मी हो गए और कई नागरिक भी मारे गए हैं. इतना ही नहीं पाक ने भारत पर क्लस्टर बमों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिनेवा कन्वेंशन के तहत क्सलस्टर बमों का इस्तेमाल करना गलत है.
इसे भी पढ़ें:फ्रेंडशिप डे पर इजरायल ने भारत से कहा, 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'
इधर, जम्मू-कश्मीर में मची हलचल और पाकिस्तान के नापाक रवैए को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा के साथ बैठक की. वहीं मोदी सरकार ने सोमवार को कैबिनट मीटिंग बुलाई है, जो प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 9:30 बजे हुई है. कश्मीर में अलर्ट जारी होने के बाद कैबिनेट की इस बैठक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार कुछ बड़ा फैसला ले सकती है.
शनिवार को पाकिस्तान के मारे गए कमांडरों और आतंकियों के शवों की तस्वीर जारी की है. भारत ने पाकिस्तान को कहा है कि वो सफेद झंडा लेकर आए और अपने शव को ले जाएं. लेकिन भारत के इस अपील पर पाकिस्तान कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
और पढ़ें:मोदी सरकार पर महबूबा मुफ्ती का हमला, पूछा कहां गई इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्रालय ने 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की है. इसके साथ ही आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोक दी गई है. इसके साथ ही वहां से तीर्थयात्री और पर्यटक को बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि संसद सत्र खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं.