ऑर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, 14 अगस्त से खुलेंगे विश्वविद्यालय

14 अगस्त से विश्वविद्यालय में दोबारा क्लासेस शुरू की जाएंगी.

14 अगस्त से विश्वविद्यालय में दोबारा क्लासेस शुरू की जाएंगी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
ऑर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, 14 अगस्त से खुलेंगे विश्वविद्यालय

5 अगस्त का दिन जम्मू कश्मीर के लिए ऑर्टिकल 370 से आजादी का दिन था. इस दिन को जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक दिन के तौर पर देखा जाएगा. अब वहां पर स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं.जम्मू विश्वविद्यालय, प्रवक्ता ने धारा 370 हटाने के बाद एहतियादी तौर पर बंद किए गए विश्वविद्यालय के दोबारा खुलने की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त से विश्वविद्यालय में दोबारा क्लासेस शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम की अधिसूचना अलग से जारी करेगा.

Advertisment

जम्मू यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी मुख्य कैंपस, आउट साइड कैंपस सरकारी और प्राइवेट कालेजों के अलावा एफिलेटेड कालेजों में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) के एडमिशन के लिए काउंसलिंग 16 अगस्त से शुरू की जाएगी.

वहीं जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने भी जम्मू में स्थिति पर मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ जिलों को छोड़कर पूरे जम्मू प्रांत में स्थितियां अब सामान्य हो गई हैं. हमने केवल नियमन के स्तर को बनाए रखने के लिए निषिद्ध सावधानियों को बनाए रखा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Article 370 Jammu and Kashmir University
Advertisment