राहुल के बाद अब सोनिया को 'लापता' बताने वाले पोस्टर, ढूंढने वाले को इनाम का ऐलान

उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी को 'लापता' बताने वाले पोस्टर लगाए जाने के बाद सोनिया गांधी को 'लापता' बताने वाले पोस्टर लगाए गए।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी को 'लापता' बताने वाले पोस्टर लगाए जाने के बाद सोनिया गांधी को 'लापता' बताने वाले पोस्टर लगाए गए।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
राहुल के बाद अब सोनिया को 'लापता' बताने वाले पोस्टर, ढूंढने वाले को इनाम का ऐलान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'लापता' बताने वाले पोस्टर लगाए जाने के बाद मंगलवार को उनकी मां और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को 'लापता' बताने वाले पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लगे पाए गए।

Advertisment

रायबरेली के गोरा बाजार, महानंदपुर और गवर्नमेंट कालोनी में दर्जनों ऐसे पोस्टर रातोंरात लगा दिए गए, जिनमें उनका पता बताने वाले को इनाम देने की बात कही गई है।

पोस्टर में लिखा है कि यह रायबरेली के लोगों द्वारा जारी किया गया है, जो अपने संसदीय प्रतिनिधि की गैर-मौजूदगी से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इन पोस्टरों को हालांकि कांग्रेस समर्थकों ने दीवारों से हटा दिया।

सोनिया गांधी इस साल अब तक अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं गई हैं और राहुल गांधी फरवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी नहीं गए हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए गए थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में रोड शो किया था। मगर सोनिया खराब सेहत के चलते चुनाव प्रचार नहीं कर सकी थीं।

स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कहा, 'पोस्टर लगवाने की यह करतूत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी की है।'

अमेठी जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने आरोप लगाया कि ऐसे बेबुनियाद पोस्टर लगवाने के पीछे भगवा कैम्प का हाथ है।

और पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, पीएम के गोरखपुर हादसे का जिक्र करने का तरीका निंदनीय

Source : IANS

congress Sonia Gandhi Rae Bareli rahul gandhi
Advertisment