/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/21/84-lal.jpg)
फाइल फोटो
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने पंजाब की तर्ज पर बिहार में भी मंत्रियों के वाहनों से 'लाल बत्ती' हटाने की मांग की है। उनकी मांग का विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने भी समर्थन किया है।
शिक्षामंत्री चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पंजाब की तरह बिहार में भी 'वीआईपी कल्चर' को खत्म किया जाना चाहिए। यहां भी मंत्रियों की गाड़ियों से लाल बत्ती हटाई जाए। चौधरी ने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे आम जनता और मंत्रियों के बीच दूरियां मिटेंगी।
ये भी पढ़ें: उमा भारती ने कहा, मंत्रियों के लाल बत्ती के इस्तेमाल में कुछ गलत नहीं, फ्लाइट रोकने में भी हर्ज नहीं
चौधरी की मांग का समर्थन करते हुए बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में 'वीआईपी कल्चर' पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए।
इधर, सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पंजाब में पुरानी सरकार के दौरान 'वीआईपी कल्चर' का दुरुपयोग किया गया। इस कारण नई सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा, बिहार में ऐसी कोई समस्या नहीं है।
ये भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह कैबिनेट का बड़ा फैसला, लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे मंत्री-अधिकारी
गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के साथ ही सभी मंत्रियों को लाल बत्ती से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दो दिन पहले मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही फैसला लिया है कि मुख्यमंत्री, विधायक और शीर्ष अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ियों में लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: अयोध्या विवाद पर बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बातचीत से निकाला जाए समाधान
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us