Advertisment

विभाजन के बाद भारत हिंदू राष्ट्र होता तो आज सीएए की जरूरत नहीं पड़ती : हिंदू महासभा

हिंदू महासभा ने अब कहा है कि अगर विभाजन के बाद भारत हिंदू राष्ट्र बनता, तो यहां CAA (नागरिकता संशोधन कानून) जैसे कानून की जरूरत ही नहीं पड़ती.

author-image
Nihar Saxena
New Update
विभाजन के बाद भारत हिंदू राष्ट्र होता तो आज सीएए की जरूरत नहीं पड़ती : हिंदू महासभा

हिंदू महासभा ने फिर की हिंदू राष्ट्र की वकालत.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

हिंदू महासभा ने अब कहा है कि अगर विभाजन के बाद भारत हिंदू राष्ट्र बनता, तो यहां CAA (नागरिकता संशोधन कानून) जैसे कानून की जरूरत ही नहीं पड़ती. विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि ने कहा कि अंग्रेजों के अविभाजित भारत छोड़कर जाने के बाद पाकिस्तान ने इस्लामिक राष्ट्र बनना स्वीकार किया, लेकिन एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनकर भारत ने सीएए को अनिवार्य कर दिया. गौरतलब है कि सीएए को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जाने-अनजाने दुष्प्रचार ही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः CAA पर पूछे गए सवाल पर भड़क गए मुन्नवर राना, देखिए क्या दिया जवाब

हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए था
उन्होंने कहा, 'अगर हमने एक हिंदू राष्ट्र बनने के बदले धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनना नहीं चुना होता, तो आज सीएए की कोई जरूरत नहीं होती.' हालांकि, सीएए भारत के बाहर मुख्य रूप से इन देशों में सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए है. सीएए कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलकर भारत में 31 दिसंबर, 2014 और इससे पहले से रह रहे गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को स्वत: ही भारत की नागरिकता प्रदान करता है.

यह भी पढ़ेंः अयोध्‍या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पीस पार्टी ने दायर की क्‍यूरेटिव पिटीशन

विवादों से है पुराना नाता
इसके पहले स्वामी चक्रपाणि ने वीर सावरकर पर मध्य प्रदेश में बांटी गई विवादास्पद बुकलेट पर भी राहुल गांधी को लेकर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था सावरकर पर लगाए जाने वाले आरोप बेहूदा हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा था कि सुना तो हमने भी है कि राहुल गांधी होमोसेक्सुअल हैं. इसके अलावा गो-मूत्र और भारत रत्न को लेकर भी स्वामी चक्रपाणि हमेशा काफी मुखर प्रतिक्रिया देते आए हैं. नागरिकता संशोधन कानून पर उनका हालिया हमला एक तरह से कांग्रेस पर ही आक्षेप है.

HIGHLIGHTS

  • विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि ने सीएए पर दी राय.
  • भारत ने धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनना नहीं चुना होता, तो आज सीएए की कोई जरूरत नहीं होती.
  • नागरिकता संशोधन कानून पर उनका हालिया हमला एक तरह से कांग्रेस पर ही आक्षेप.
Hindu Mahasabha Secular Country swami chakrapani Hindu nation caa partition
Advertisment
Advertisment
Advertisment