एक सप्ताह बाद दोबारा शुरू होगा अयोध्या में पत्थर तराशी का काम

अयोध्या में भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राममंदिर के लिए पत्थर तराशने के रूके काम पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सफाई दी है। विहिप का कहना है कि पत्थर तराशी का काम अनवरत चलने वाला है

अयोध्या में भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राममंदिर के लिए पत्थर तराशने के रूके काम पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सफाई दी है। विहिप का कहना है कि पत्थर तराशी का काम अनवरत चलने वाला है

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
एक सप्ताह बाद दोबारा शुरू होगा अयोध्या में  पत्थर तराशी का काम

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या में भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राममंदिर के लिए पत्थर तराशने के रूके काम पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सफाई दी है. विहिप का कहना है कि पत्थर तराशी का काम अनवरत चलने वाला है. तराशी का काम कुछ निजी कारणों से रूका था. एक सप्ताह में काम पुन: शुरू हो जाएगा. विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि पत्थर तराशी का काम बंद होने की अफवाह फैलाई गई है. जब कारसेवकों पर गोली चली तब अयोध्या में पत्थर तराशी का काम नहीं रूका तो अब क्या रूकेगा.

Advertisment

उन्होंने बताया कि सितंबर 1990 से कार्यशाला में लगातार पत्थर तराशी का काम हो रहा है. पहले 150 कारीगर काम कर रहे थे. 1992 में विवादित ढांचा ध्वस्त होंने के बाद भी कार्यशाला में काम नहीं रूका था. तो अब क्या रूकेगा. यह अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है. तराशी का काम करने वाले कारीगरों के निजी कारणों से काम रूका हुआ है. लेकिन एक सप्ताह में पुन: शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः अयोध्‍या पर फैसला : सीजेआई रंजन गोगोई ने तलब किया तो UP के मुख्‍य सचिव-डीजीपी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

शरद शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में काम रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई दबाव नहीं था. यह निजी कारणों से रोका गया था. इसमें कोई अदालती कार्यवाही का लेना देना नहीं है. अब सप्ताह भर बाद पुन: शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पत्थर तराशी का काम करने वाले गुजरात व अन्य प्रदेशों के हैं. वह अपने निजी कायरें से वहां गए हैं तभी काम रूक गया है. दो महीने पहले मूर्तिकार की मौत हो गई. तब भी काम रुका हुआ था. इसके बाद दीपावली का पर्व आ गया. सभी लोग छुट्टी पर चले गए.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या फैसले के मद्देनजर अंबेडकरनगर के कॉलेजों में बनी 8 अस्थायी जेलें 

अब जब विवादित भूमि पर फैसला आने वाला है. कारीगर बढ़ाने की आवश्यकता है. इस पर रामजन्मभूमि न्यास बैठक करके फैसला लेगा. उसके बाद नये कारीगरों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक ही मूर्तिकार कई महीनों से अकेले ही काम कर रहा था. अब फैसले के बाद न्यास की होने वाली बैठक में कारीगरों की संख्या बढ़ाने पर फैसला होगा. गुजरात से सुपरवाइजर आने के बाद काम शुरू हो जाएगा. शर्मा ने बताया कि 1़25 लाख घन फुट पत्थर तराशे जा चुके है. प्रथम तल के लिए 75 हजार घनफुट तराशी का काम अभी होना है. यह काम तराशे गए पत्थरों का प्रयोग होने पर शुरू हो जाएगा. क्योंकि तराशे गए पत्थरों में काई लगने से वह काले पड़ रहे हैं.

ज्ञात हो कि इन दिनों अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा से पहले 14 कोसी और पंच कोसी यात्रा की वजह से श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. इस दौरान श्रद्घालु कार्यशाला में पत्थरों को देखने जा रहे हैं. लेकिन वहां पर काम नहीं हो रहा है. इससे कुछ लोग निराश होकर लौट गए. हालांकि कुछ श्रद्घालु कार्यशाला की परिक्रमा कर रहे हैं और तराशे हुए पत्थर को नमन करके चले जा रहे हैं. युवा इन पत्थरों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.

Ayodhya Temple Supreme Court Ayodhya Case Verdict On Ayodhya Ayodhya Isuue Ram Temple Ordinance
      
Advertisment