Video: राहुल गांधी का बयान ट्वीट कर कांग्रेस बोली- पीएम नरेंद्र मोदी झूठ का जूस पिला रहे हैं

कांग्रेस ने राहुल गांधी का बयान ट्वीट कर कहा कि मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जाने!

कांग्रेस ने राहुल गांधी का बयान ट्वीट कर कहा कि मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जाने!

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: राहुल गांधी का बयान ट्वीट कर कांग्रेस बोली- पीएम नरेंद्र मोदी झूठ का जूस पिला रहे हैं

पीएम मोदी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कभी आलू की फैक्ट्री लगाते हैं और कभी नारियल का 'जूस' बेचने की बात करते हैं। पीएम के बयान पर कांग्रेस ने झूठ करार दिया है।

Advertisment

कांग्रेस ने राहुल का बयान ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जाने!'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी को झूठ और जुमलों की आदत पड़ गयी है, राहुल गांधी ने पाइनएप्पल की जूस के बारे में कहा था।' उन्होंने कहा, 'मोदीजी, थाड़ा तो जुम्मेवार बनिये। आपके झूठ का जूस सेंटर ज्यादा दिन नहीं चलने वाला।'

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस में एक नेता हैं जो बड़े कमाल के हैं। उन्होंने मणिपुर में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की कि वे नारियल का जूस निकालेंगे और इसे इंग्लैंड में बेचेंगे। गरीब से गरीब बच्चे को भी मालूम होता है अनार, संतरे का जूस होता है, लेकिन नारियल का पानी होता है।

विधानसभ चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि नारियल से जूस निकालेंगे। अब कांग्रेस के पास ऐसे होनहार लोग है जो यूपी में कहते हैं आलू की फैक्ट्री लगाएंगे। नारियल का जूस बेचेंगे, इनसे आपको कौन बचाएगा बताइए।'

और पढ़ें:जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार को मिला शिवसेना का साथ, कहा- देशद्रोह की परिभाषा सुविधानुसार नहीं बदली जा सकती

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस ने बोली, मोदी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की जनसभा में राहुल गांधी का उड़ाया था मजाक
  • मोदी ने कहा था, कांग्रेस के पास ऐसे होनहार लोग हैं जो नारियल का जूस बेचेंगे

Source : News Nation Bureau

congress Prime Minister Narendra Modi Coconut Rahul Gandhi
      
Advertisment