Advertisment

दिल्ली के अगले उप-राज्यपाल को लेकर अटकलें तेज, पीएम ने की गृह मंत्री के साथ चर्चा

दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद अगले उप-राज्यपाल के ना म को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
दिल्ली के अगले उप-राज्यपाल को लेकर अटकलें तेज, पीएम ने की गृह मंत्री के साथ चर्चा
Advertisment

दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद अगले उप-राज्यपाल के ना म को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली के संभावित उप-राज्यपाल को लेकर विचार-विमर्श किया। खबरों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव रहे अनिल बैजल को दिल्ली का अगला उप-राज्यपाल बनाया जा सकता है।

हालांकि बैजल के अलावा के जे अल्फोंसो के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। जंग के इस्तीफे के बाद किरण बेदी को भी दिल्ली का अगला उप-राज्यपाल बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा है कि शुक्रवार को केंद्र दिल्ली के अगले उप-राज्यपाल के नाम की घोषणा कर सकता है।

हालांकि अभी तक केंद्र सरकार ने जंग का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। जंग ने गुरुवार को अचानक ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जंग को 2013 में दिल्ली का उप-राज्यपाल बनाया गया था।

और पढ़ें: केजरीवाल ने की नजीब जंग से मुलाकात, कहा उन्होंने निजी कारणों से दिया इस्तीफा

जंग ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा था। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में दिल्ली सरकार और केंद्र के डील का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े किसी व्यक्ति को दिल्ली के उप-राज्यपाल की जिम्मेदारी देती है तो वह चुप नहीं बैठेगी।

और पढ़ें: उप-राज्यपाल पद से नजीब का इस्तीफा, राजनीतिक 'जंग' शुरू

HIGHLIGHTS

  • नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद अगले उप-राज्यपाल के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली के संभावित उप-राज्यपाल को लेकर विचार-विमर्श किया

Source : News State Buraeu

Najeeb Jung anil baijal
Advertisment
Advertisment
Advertisment