/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/25/dushyantchautalanew-84.jpg)
दुष्यंत चौटाला( Photo Credit : न्यूज नेशन)
शुक्रवार को JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने अपने पिता अजय चौटाला से तिहाड़ जेल में मुलाकात की. पिता-पुत्र की ये मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली. हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी दुष्यंत के नेतृत्व में तीसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी है. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों के साथ उनकी बातचीत चल रही है. दरवाजे दोनों पार्टियों के लिए खुले हुए हैं. दुष्यंत ने कहा कि जो पार्टी हमारी शर्तों को मानेगी हम उसी के साथ जाएंगे. हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम मानने वाले को समर्थन देंगे.
Dushyant Chautala, Jannayak Janta Party (JJP): In the legislative party meet today, a resolution was passed that I be the leader of the legislative party. #HaryanaAssemblyPollspic.twitter.com/SeH7wPQyK1
— ANI (@ANI) October 25, 2019
HIGHLIGHTS
- हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी तीसरे नंबर पर
- अजय चौटाला से मुलाकात कर लौटे दुष्यंत चौटाला
- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम मानने वाले को समर्थन- दुष्यंत