New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/29/sachin-pilot-and-sonia-gandhi-64.jpg)
Sachin Pilot and Sonia Gandhi ( Photo Credit : File)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सचिन पायलट भी जब सोनिया गांधी से मिलकर बाहर आए तो उन्होंने कहा कि हमने पार्टी की अध्यक्ष और अन्य नेताओं से बात की है.
Sachin Pilot and Sonia Gandhi ( Photo Credit : File)
राजस्थान के सियासी घटनाक्रम में फिर एक नया मोड़ आया है. सोनिया गांधी से मुलाकात कर बाहर आए सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनका फोकस अगले साल होने वाले राजस्थान चुनाव पर है. इससे पहले दिन में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने भी सोनिया से मुलाकात की ओर जयपुर में विधायकों के आचरण को लेकर माफी मांगी. दरअसल सचिन पायलट की सोनिया गांधी से ये मुलाकात कई मायनों में अहम थी, क्योंकि गुरुवार सुबह में ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी के साथ बैठक की थी. बाहर आकर उन्होंने जयपुर में विधायकों के आचरण और व्यवहार के लिए सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही. वहीं उन्होंने कहा कि अब आलाकमान ही कोई फैसला लेंगी.
पायलट ने कहा-'अपनी भावनांए उनको बता दीं'
सचिन पायलट भी जब सोनिया गांधी से मिलकर बाहर आए तो उन्होंने कहा कि हमने पार्टी की अध्यक्ष और अन्य नेताओं से बात की है. उन्होंने हमारी सारी बातों को सुना. हमने उन्हें अपनी भावनाएं बता दी हैं. मैं पहले भी कहता रहा हूं कि हम सब चाहते हैं कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़ें. हमें यकीन है कि हम राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मेरी पहली प्राथमिकता राजस्थान है.
ये भी पढ़ें : अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे INC अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद किया ऐलान
राजस्थान में कौन होगा मुख्यमंत्री?
इसी सवाल के साथ सचिन पायलट ने गुरुवार शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की. लगभग 1 घंटे चली बैठक के बाद जब सचिन पायलट 10 जनपथ से बाहए आए तो मीडिया ने उनसे यही सवाल किया और सचिन पायलट ने अपने शालीन लहजे में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्थान है.