पन्नीरसेल्वम के ट्वीट से मचा तमिलनाडु की राजनीति में हड़कंप, बीजेपी से गठबंधन के दिए संकेत

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के ट्वीट्स ने शनिवार को राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पन्नीरसेल्वम के ट्वीट से मचा तमिलनाडु की राजनीति में हड़कंप, बीजेपी से गठबंधन के दिए संकेत

पन्नीरसेल्वम ने बीजेपी से गठबंधन के दिए संकेत, तमिलनाडु की राजनीति गरमाई

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के ट्वीट ने शनिवार को राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन की बात की। पहले उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन पर निर्णय निकाय चुनावों की घोषणा के बाद लिया जाएगा।

Advertisment

हालांकि इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'हमारा मतलब यह है कि निकाय चुनाव की घोषणा के बाद ही किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन के बारे में सोचा जाएगा।'

इससे पहले के ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'हम निकाय चुनाव की घोषणा के बाद ही भाजपा के साथ गठबंधन पर फैसला लेंगे।'

ये भी पढ़ें: कश्मीर में अलगाववादियों के ख़िलाफ़ सरकार लेगी एक्शन, हाफिज सईद से फंड लेने का है आरोप

हालांकि इस ट्वीट को पोस्ट किए जाने के कुछ देर बाद ही हटा दिया गया। पन्नीरसेल्वम के पहले ट्वीट से राज्य की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। इसकी वजह यह रही कि उनकी ओर से यह ट्वीट शुक्रवार को नई दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में उतरने की संभावनाओं के बीच आया।

ये भी पढ़ें: एयरफोर्स चीफ़ मार्शल बी एस धनोवा ने 12000 अफसरों को ख़त लिखकर ऑपरेशन के लिए तैयार रहने का दिया संदेश

HIGHLIGHTS

  • पन्नीरसेल्वम ने बीजेपी से दिए गठबंधन के संकेत
  • तमिलनाडु की राजनीति में आया भूचाल

Source : IANS

OPS Panneerselvam AIADMK BJP
      
Advertisment