Advertisment

दिलीप पांडे के बाद संजय सिंह ने दिया इस्तीफा, एमसीडी चुनाव में आप की हार के बाद इस्तीफों का दौर शुरू

अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और पंजाब के प्रभारी रहे संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पास पंजाब चुनावों की जिम्मेदारी थी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिलीप पांडे के बाद संजय सिंह ने दिया इस्तीफा, एमसीडी चुनाव में आप की हार के बाद इस्तीफों का दौर शुरू
Advertisment

एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और पंजाब के प्रभारी रहे संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पास पंजाब चुनावों की जिम्मेदारी थी।

संजय सिंह के अलावे दिल्ली प्रदेश के प्रभारी आशीष तलवार ने भी एमसीडी चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। इस बीच पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर दिल्ली के सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है।

यही नहीं पंजाब में पार्टी के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी पद छोड़ दिया है। दुर्गेश ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आप के पंजाब सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया। देश को बेहतर बनाने के लिए मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर निरंतर कार्य करता रहूंगा।'

एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने भी इस्तीफे की पेशकश की थी। उनके विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्डों में पार्टी को हार झेलनी पड़ी है।

Source : News Nation Bureau

aam aadmi party arvind kejriwal MCD Polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment