logo-image

MCD चुनाव हारने के बाद बैकफुट पर केजरीवाल, मानी हार और बोले- सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते

दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। ट्विटर पर जारी एक पत्र में अपनी गलती स्वीकार करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दो दिनों में मैंने कई कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से बात की है। सच्चाई यह है कि हमने गलतियां की है, जिस पर आत्मचिंतन करते हुए उसे सुधारेंगे।'

Updated on: 29 Apr 2017, 05:11 PM

highlights

  • MCD चुनाव हारने के पार्टी में मचे घमासान के बाद अरविंद केजरीवाल ने मानी गलती, कहा हमसे भूल हुई
  • एमसीडी चुनाव में हार के बाद पार्टी ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया था, जिसे लेकर पार्टी में घमासान मच गया था

New Delhi:

दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। ट्विटर पर जारी एक पत्र में अपनी गलती स्वीकार करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दो दिनों में मैंने कई कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से बात की है। सच्चाई यह है कि हमने गलतियां की है, जिस पर आत्मचिंतन करते हुए उसे सुधारेंगे।'

दिल्ली नगर निगम में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया था। चुनाव हारने के बाद पार्टी में केजरीवाल के खिलाफ असंतोष के सुर तेज होने लगे थे, जिसके बाद उन्होंने अपने पार्षदों को पार्टी नहीं छोड़कर जाने की शपथ भी दिलाई थी।

वहीं केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि उन्हें ईवीएम ने नहीं बल्कि दिल्ली की जनता ने चुनाव हराया है। इसके अलावा पंजाब में भी पार्टी के भीतर उठापटक की खबरें आ रही थीं।

और पढ़ें: MCD चुनाव: केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास, कहा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना था गलत

ऐसे में केजरीवाल ने पहली बार पत्र लिखकर यह माना कि हमसे भूल हो गई। केजरीवाल ने लिखा, 'सच जाहिर है। हमें गलतियां की और हम इसे सुधारेंगे। अपनी गलतियों को नहीं सुधारना मूर्खता होगी। हमारी अपने प्रति जिम्मेदारी है। अब काम करने का वक्त है, बहाने बनाने का नहीं।'

उन्‍होंने कहा कि यह हम अपने कार्यकर्ताओं और वोटरों से कहना चाहते हैं। यह हम अपने आप से कहना चाहते हैं कि एक्‍शन की जरूरत है और किसी बहाने की जरूरत नहीं है। यह वापस काम पर लौटने का समय है। अगर हम समय-समय पर गलती भी करते हैं तो उसका तरीका यही है कि हम उनसे सबक लें और आगे बढ़ें।

केजरीवाल ने कहा, 'हम समय-समय पर गलतियां करते रहे हैं। लोगों को कुछ कम नहीं मिलना चाहिए। दुनिया में एक ही चीज शाश्वत है और वह है बदलाव।' इससे पहले पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा था कि कि पार्टी में कमियां हैं, लोगों से माफी मांगी जाएगी। संजय सिंह ने कहा कि हम में बहुत कमियां हैं जिन्हें सुधारने की जरूरत है।

सिंह ने कहा कि ईवीएम की बात अलग है, लेकिन कार्यकर्ताओं की हमसे नाराज़गी रही है। कई पार्टियों ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे, हमने भी उठाया, लेकिन इसके लिए हमारा मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए। कोई तो कारण होगा, कोई तो कमी रही होगी हममें जो 2013 और 2015 में हमें जिताने वाली जनता ने वोट नहीं दिया।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को AAP टूटने का डर, पार्षदों को दिलाई विश्वासघात न करने की शपथ