/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/27/92-sanjaysingh.jpg)
पंजाब के बाद दिल्ली एमसीडी चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर के जरिए मीडिया पर अपनी खीज निकाली है। आम आदमी पार्टी की हार की मीडिया कवरेज से नाराज संजय सिंह ने एक के बाद एक कई ट्विट कर मीडिया पर निशाना साधा है।
संजय सिंह ने ट्विट कर लिखा, '4 साल में दिल्ली में 2 बार सरकार, पंजाब में मुख्य विपक्षी दल, गोवा में 6.2 फीसदी वोट, एमसीडी में 46 पार्षद। देश की सबसे तेज बढ़ने वाली आम आदमी पार्टी को टीवी खत्म क्यों कर रही है?'
अगले ट्विट में संजय सिंह ने लिखा, '2009 से 2014 तक आडवाणी समेत कई बीजेपी नेता, आज कांग्रेस से लेकर बीएसपी तक 18 राजनीतिक पार्टियां ईवीएम पर सवाल उठा रही हैं लेकिन AAP के बोलते ही मीडिया में हंगामा मच जाता है।'
2009 से 2014 तक आडवाणी सहित कई BJP नेता,और आज Cong,SP,BSP,18 राजनीतिक दल #EVM पर सवाल उठा रहे हैं,लेकिन AAP बोलती है तो हंगामा क्यों?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) 26 April 2017
मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए संजय सिंह ने तीसरे द्विट में लिखा, 'AAP का मर्सिया पढ़ने वाले पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि लोकतंत्र में विपक्ष को जीवित रहने दें वरना देश में तानाशाही आ जाएगी।'
AAP का मर्सिया पढ़ने वाले मीडिया के पत्रकार बंधुओ से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र में विपक्ष को जीवित रहने दें,वरना तानाशाही आ जायेगी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) 26 April 2017
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को आए तीनों एमसीडी चुनाव परिणाम में बीजेपी ने शानदार बाजी मारी है। दूसरी तरह आम आदमी पार्टी ने चुनाव परिणाम को मोदी लहर की जगह ईवीएम लहर करार दिया दिया था।
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड और राजनीति की कई हस्तियां भी मौजूद
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की सुब्रत रॉय सहारा को फटकार- पैसा दो, वरना जाओगे जेल
Source : News Nation Bureau