/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/20/mayawati-75.jpg)
बीएसपी अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बीजेपी के गठबंधन ऐलान को लेकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने निशाना साधा. बीएसपी अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन के ऐलान के बाद बीजेपी डर गई है और दर-दर की ठोकरें खा रही है. मायावती ने ट्वीट की श्रृंखला में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बिहार फिर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दंडवत होकर गठबंधन करना क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है? वास्तव में बीएसपी-एसपी गठबंधन से बीजेपी इतनी ज़्यादा डरी हुई है है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.'
एक और ट्वीट में हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए मायावती ने लिखा, 'चुनाव के समय बीजेपी कितना भी जोर लगा ले, इस देश के लोग उनकी जन विरोधी नीतियों से परेशान है और इन्हे माफ़ नहीं करेगी. लोग उनके घमंड को तोड़ेंगे और इनकी सरकार जाएगी.'
लेकिन भाजपा अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी ग़रीब, मज़दूर, किसान व जनविरोधी नीति व इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी व त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी क़ीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी व इनकी सरकार जायेगी। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) February 20, 2019
और पढ़ें: जयपुर सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या, जेल के ही दो कैदियों ने दिया वारदात को अंजाम
तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बीजेपी के गठबंधन के बाद मायावती की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. बता दें कि लंबे समय तक चली तमाम अटकलों के बाद सोमवार को शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन का ऐलान किया. राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटों में बीजेपी 25 सीटों पर और शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं मिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ समझौता किया है. बीजेपी को इसके अंतर्गत राज्य की 39 संसदीय सीटों में से पांच दी गईं हैं.
Source : News Nation Bureau