/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/10/71-AIADMK.jpg)
फाइल फोटो
तमिलनाडु में एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) महासचिव वी.के. शशिकला के सत्ता संर्घष में समर्थन कर रहे पार्टी विधायकों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है।
मद्रास उच्च न्यायालय में कई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं दायर कर विधायकों के गायब होने को लेकर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों ने बाहर आकर मीडिया से मुलाकात की।
रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों में से एक मुरुगुमरन ने कहा, 'विधायकों को बंदी बनाकर नहीं रखा जा सकता। शशिकला हमारे साथ (दिवंगत मुख्यमंत्री) जे. जयललिता की तरह ही व्यवहार कर रही हैं।'
एक अन्य विधायक ने कहा, 'हम पक्षी नहीं हैं कि पिंजरे में रखा जा रहा है।' उन्होंने डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के विरुद्ध शशिकला का समर्थन करने वाले विधायकों को बंधक बनाए जाने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
एआईएडीएमके की प्रवक्ता सी आर सरस्वती ने भी मीडिया से कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन बहुत सारे धमकी भरे कॉल की वजह से बंद कर दिया है। हालांकि सरस्वती विधायक नहीं हैं।
एआईएडीएमके मुख्यालय में बुधवार को बैठक में भाग लेने के बाद शशिकला के समर्थक विधायकों को चेन्नई के निकट समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में ले जाया गया। पूर्व विधायक रत्नास्वामी ने कहा, 'राज्यपाल हमें किसी भी समय बुला सकते हैं, इसलिए हम एक जगह जमा हुए हैं।'
Governor can call us anytime that is why we all have assembled at one place: Ratnaswami, Ex AIADMK MLA lodged at resort pic.twitter.com/5OZkcKzGQ7
— ANI (@ANI_news) February 10, 2017
मद्रास उच्च न्यायालय में दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर गुरुवार को जवाब देते हुए तमिलनाडु सरकार के वकील ने कहा कि विधायक स्वतंत्र हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने वी के शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने से रोकने के लिए दायर की गई याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
याचिका में यह मांग की गई थी कि जब तक कि भ्रष्टाचार के मामले में फैसला नहीं आ जाता है तब तक शशिकला को मुख्यमंत्री का पदभार संभालने से रोकने के लिए आदेश दिया जाए।
और पढ़ेंं:तमिलनाडु का सीएम कौन, शशिकला या पन्नीरसेल्वम? राज्यपाल विद्यासागर राव लेंगे अंतिम फ़ैसला
HIGHLIGHTS
- बंदी बनाकर रखे जाने के आरोप के बाद सामने आए AIADMK विधायक
- विधायकों ने कहा कि उन्हें बंदी बनाकर नहीं रखा गया है
- इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने बंदी बनाकर रखे गए विधायकों को लेकर रिपोर्ट मांगी थी
Source : News State Buraeu