AIADMK घमासान: शशिकला के समर्थक विधायक आए सामने, कहा-हम बंदी नहीं बनाए गए

तमिलनाडु में एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) महासचिव वी.के. शशिकला के सत्ता संर्घष में समर्थन कर रहे पार्टी विधायकों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है।

तमिलनाडु में एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) महासचिव वी.के. शशिकला के सत्ता संर्घष में समर्थन कर रहे पार्टी विधायकों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
AIADMK घमासान: शशिकला के समर्थक विधायक आए सामने, कहा-हम बंदी नहीं बनाए गए

फाइल फोटो

तमिलनाडु में एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) महासचिव वी.के. शशिकला के सत्ता संर्घष में समर्थन कर रहे पार्टी विधायकों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है।

Advertisment

मद्रास उच्च न्यायालय में कई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं दायर कर विधायकों के गायब होने को लेकर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों ने बाहर आकर मीडिया से मुलाकात की।

रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों में से एक मुरुगुमरन ने कहा, 'विधायकों को बंदी बनाकर नहीं रखा जा सकता। शशिकला हमारे साथ (दिवंगत मुख्यमंत्री) जे. जयललिता की तरह ही व्यवहार कर रही हैं।'

और पढ़ें: तमिलनाडु: शशिकला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, पन्नीरसेल्वम बोले धर्म की जीत होगी, नज़रें गवर्नर पर

एक अन्य विधायक ने कहा, 'हम पक्षी नहीं हैं कि पिंजरे में रखा जा रहा है।' उन्होंने डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के विरुद्ध शशिकला का समर्थन करने वाले विधायकों को बंधक बनाए जाने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।

एआईएडीएमके की प्रवक्ता सी आर सरस्वती ने भी मीडिया से कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन बहुत सारे धमकी भरे कॉल की वजह से बंद कर दिया है। हालांकि सरस्वती विधायक नहीं हैं।

एआईएडीएमके मुख्यालय में बुधवार को बैठक में भाग लेने के बाद शशिकला के समर्थक विधायकों को चेन्नई के निकट समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में ले जाया गया। पूर्व विधायक रत्नास्वामी ने कहा, 'राज्यपाल हमें किसी भी समय बुला सकते हैं, इसलिए हम एक जगह जमा हुए हैं।'

मद्रास उच्च न्यायालय में दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर गुरुवार को जवाब देते हुए तमिलनाडु सरकार के वकील ने कहा कि विधायक स्वतंत्र हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने वी के शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने से रोकने के लिए दायर की गई याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

याचिका में यह मांग की गई थी कि जब तक कि भ्रष्टाचार के मामले में फैसला नहीं आ जाता है तब तक शशिकला को मुख्यमंत्री का पदभार संभालने से रोकने के लिए आदेश दिया जाए।

और पढ़ेंं:तमिलनाडु का सीएम कौन, शशिकला या पन्नीरसेल्वम? राज्यपाल विद्यासागर राव लेंगे अंतिम फ़ैसला

HIGHLIGHTS

  • बंदी बनाकर रखे जाने के आरोप के बाद सामने आए AIADMK विधायक
  • विधायकों ने कहा कि उन्हें बंदी बनाकर नहीं रखा गया है
  • इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने बंदी बनाकर रखे गए विधायकों को लेकर रिपोर्ट मांगी थी

Source : News State Buraeu

Tamil Nadu Chief Minister sasikala Supreme Court
Advertisment