logo-image
लोकसभा चुनाव

लखनऊ एनकाउंटर के बाद दिल्ली में अलर्ट, ISIS के खुरासान गुट के फरार दो आतंकियों के राजधानी आने का संदेह

आशंका जताई जा रही है कि आईएसआईएस के खुरासान गुट के फरार दो आतंकी दिल्ली की तरफ भागे हैं। साथ ही नोएडा और गुड़गांव की पुलिस को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

Updated on: 09 Mar 2017, 01:58 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को हुए धमाके और फिर लखनऊ के ठाकुरगंज में ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह के एनकाउंटर के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं। दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी में अलर्ट जारी किया है। साथ ही नोएडा और गुड़गांव की पुलिस को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

इसी के तहत दिल्ली के पहाड़गंज और आसपास के होटलो में भी जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण को देखते हुए संसद के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आशंका है कि आतंकी होली समारोह के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं। संभव है कि इनके पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक हो सकते हैं।

आशंका जताई जा रही है कि आईएसआईएस के खुरासान गुट के फरार दो आतंकी दिल्ली की तरफ भागे हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मॉल और भीडभाड वाली जगहों और धार्मिक स्थलों पर खास तौर पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर: पुलिस ने कहा, 'सैफुल्ला का ISIS से संबंध नहीं', पिता ने शव लेने से किया इनकार