Lockdown के बाद अब इन चीजों के बगैर आप नहीं कर पाएंगे मेट्रो में सफर

लॉकडाउन के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट फिलहाल बंद हैं. लेकिन जब ये सुविधाएं शुरू होंगी तब क्या होगा. आज हम इसी सवाल का जवाब देंगे.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में पिछले 30 दिनों में लॉकडाउन लागू है. 3 मई को लॉकडान पार्ट 2 का आखिरी दिन है. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर ये लॉकडाउन कब खत्म होगा. क्या सरकार लॉकडाउन की अवधि और आगे बढ़ा देगी या 3 मई को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. इसी के साख एक और सवाल लोगों के जेहन में घूम रहा है कि अगर लॉकडाउन खत्म होता है तो सारी सुविधाएं कैसे शुरू होगी. क्या कुछ बदलाव आएंगे या सबकुछ पहले की तरह ही रहेगा. लॉकडाउन के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट फिलहाल बंद हैं. लेकिन जब ये सुविधाएं शुरू होंगी तब क्या होगा. आज हम इसी सवाल का जवाब देंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में सबसे बड़ी सफलता, दिल्‍ली के 4 मरीजों को आखिरी स्‍टेज से बचाया गया

दरअसल लॉकडाउन के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन मेट्रो सब बंद है लेकिन लॉकडाउन खुलते ही यह सारी सुविधाएं दोबारा शुरू हो जाएंगी लेकिन कुछ नियमों के साथ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित मेट्रो सेवा को दोबारा शुरू किए जाने पर CISF ने एक प्लान पेश किया है. इस प्लान के मुताबिक मेट्रो में सफर करने के लिए लोगों को दो चीजें अपने साथ रखना अनिवार्य होगा. इन दो चीजों के बगैर वह मेट्रो में यात्रा नहीं कर सकेंगे. ये दो चीजें हैं फेस मास्क और आरोग्य सेतु ऐप. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर लोगों को मेट्रो में सफर करना है तो उनके पास इन दो चीजों का होना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें: खुल्लमखुल्ला तुष्टिकरण कर रही हैं ममता बनर्जी, राज्‍यपाल ने लगाया गंभीर आरोप

बता दें मेट्रो सेवा दोबारा खुलती है मेट्रो प्रशासन के सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि मेट्रो हर दिन लगभग 30 लाख लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए ये नियम तय किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है लिहाज आगे की तैयारियों का खाका खींचने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी

covid-19 corona news lockdown corona-virus Delhi Metro
      
Advertisment