Advertisment

केरल के बाद कर्नाटक में बाढ़ ने मचाई तबाही, सीएम कुमारस्वामी ने किया हवाई सर्वेक्षण, इन हेल्पलाइन नंबर से जानें अपनों का हाल

केरल के बाद कर्नाटक में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है। राज्य के कई तटीय जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
केरल के बाद कर्नाटक में बाढ़ ने मचाई तबाही, सीएम कुमारस्वामी ने किया हवाई सर्वेक्षण, इन हेल्पलाइन नंबर से जानें अपनों का हाल

केरल के बाद कर्नाटक में बाढ़ ने मचाई तबाही (IANS)

Advertisment

केरल के बाद कर्नाटक में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है। राज्य के कई तटीय जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं। दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर, कोडगू और उत्तर कन्नड़ में जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भूस्खलन और बाढ़ से ग्रस्त कोडागु के कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक हज़ार सुरक्षाकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, 'नेवी, आर्मी, अग्नि विभाग, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एयर फोर्स बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर रही है और इसके साथ राहत समाग्री भी पहुंचाने का काम कर रही है। 200 राष्ट्रिय कैडेट कॉर्प भी लोगों की सहायता के लिए जुटे हुए है। उन्होंने आगे कहा, 'हम बिना रुके काम कर रहे है।'

बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, 'करीब 11,000 घर तबाह हो चुके हैं। कोडागु जिले में 6 लोगों की मौत हो गई है। कई अधिकारियों को कोडागु में बर्बाद हुई सड़कों की सूची देने के लिए कहा है।'

कुमारस्वामी ने कहा, 'भारी बारिश और तेज हवाओं ने खंभों को उखाड़ दिया, जिसके कारण दूरसंचार सेवा बाधित हुई और फोन लाइन खराब हो गई, जिन्हें प्राथमिकता के साथ बहाल किया जा रहा है।'

और पढ़ें: विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए आगे आया UAE , पीड़ितों की मदद का किया वादा

कर्नाटक में लोगों के लिए  हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए है।

और पढ़ें: केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी, केंद्र ने 500 करोड़ रुपये सहायता राशि की घोषणा की

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के मुताबिक, जिले में अधिकतम 25.3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है पिछले 24 घंटों के दौरान 11.9 सेंटीमीटर की औसत बारिश हुई है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सैकड़ों लोग जिले की विभिन्न पहाड़ियों में अभी भी फंसे हुए हैं। कुमारस्वामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से कोडागु में बचाव अभियान के लिए अतिरिक्त सैन्य बल तैनात करने का अनुरोध किया है। अभी तक जिला प्रशासन ने 17 राहत शिविरों में 573 लोगों को भेजा है।

Source : News Nation Bureau

Hd Kumaraswamy Karnataka
Advertisment
Advertisment
Advertisment