कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में देखा गया घातक फॉल आर्मीवार्म कीट

राज्य के प्रधान सचिव (कृषि) सी पार्थसारथी ने बताया कि कीट को तेलंगाना के करीमनगर, कामारेड्डी, संगारेड्डी, मेडक और गडवाल जिलों के कुछ स्थानों पर कीट को देखा गया है।

राज्य के प्रधान सचिव (कृषि) सी पार्थसारथी ने बताया कि कीट को तेलंगाना के करीमनगर, कामारेड्डी, संगारेड्डी, मेडक और गडवाल जिलों के कुछ स्थानों पर कीट को देखा गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में देखा गया घातक फॉल आर्मीवार्म कीट

तेलंगाना में देखा गया घातक फॉल आर्मीवार्म कीट

देश में सबसे पहली बार कर्नाटक में देखा गया खतरनाक कृषि कीट फॉल आर्मीवार्म को अब पड़ोसी राज्य तेलंगाना में देखे जाने की खबर है। फॉल आर्मीवार्म (स्पोडोप्टेरा फ्रूगीपेर्डा) को घातक माना जाता है क्योंकि इसके कारण अफ्रीका के कई देशों में कृषि को भारी नुकसान हुआ है।

Advertisment

राज्य के प्रधान सचिव (कृषि) सी पार्थसारथी ने बताया कि कीट को तेलंगाना के करीमनगर, कामारेड्डी, संगारेड्डी, मेडक और गडवाल जिलों के कुछ स्थानों पर कीट को देखा गया है। 

उन्होंने कहा, ‘यह (फॉल आर्मीवार्म) इन जिलों में कुछ स्थानों पर देखा गया है। नमूनों को बेंगलूरू (जांच के लिए) ले जाया गया है।’

सारथी ने बताया कि यह कीट अभी तक राज्य में मक्के की फसल पर देखा गया है ।

और पढ़ें: केरल में राहत सामग्री मुफ्त पहुंचाएगी भारतीय रेल, ऐसे भेजें सहायता 

उन्होंने यह भी बताया कि मक्के की फसल पर कीट का हमला अभी प्रारंभिक चरण में है और टीमों को कीट कहीं और मौजूद है या नहीं यह जांच करने के लिए भेजा गया है। यह कीट सबसे पहले देश के कर्नाटक राज्य में देखा गया था और बाद में यह तमिलनाडु में फैल गया।

Source : News Nation Bureau

telangana Karnataka Agriculture Fall Armyworm
      
Advertisment