इंडिगो के बाद जेट एयरवेज ने भी किया एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से इनकार

एयर इंडिया विनिवेश प्रक्रिया से विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने भी खुद को अलग कर लिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इंडिगो के बाद जेट एयरवेज ने भी किया एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से इनकार

एयर इंडिया विनिवेश प्रक्रिया से विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने भी खुद को अलग कर लिया है।

Advertisment

जेट एयरवेज के सीईओ और सीएफओ अमित अग्रवाल ने कहा, 'हम एयर इंडिया के निजीकरण के सरकार के कदम का स्वागत करते हैं। हालांकि इन्फर्मेशन मेमोरेंडम में उल्लिखित शर्तों पर विचार करने और अपनी समीक्षा के निष्कर्षों के आधार पर हम इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।'

इससे पहले इंडिगो ने खुद को एयर इंडिया की हिस्सेदारी में बोली लगाने से इनकार कर दिया था। हालांकि इंडिगो पहली एयरलाइन थी, जिसने पिछले साल एयर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी जताई थी।

भारत सरकार ने हाल ही में कहा था कि वह संघर्ष कर रही एयर इंडिया के 76 प्रतिशत शेयरों को बेचना चाहती है

एअर इंडिया पिछले लगभग एक दशक से घाटे में चल रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर कर्ज बढ़कर 7.67 अरब डॉलर (लगभग 49 हजार करोड़ रुपए) हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: संसद न चलने देने पर विपक्ष के खिलाफ पीएम मोदी करेंगे उपवास

Source : News Nation Bureau

Air India Air India Sale
      
Advertisment