नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई से डरा पाक, भारतीय अधिकारियों से हुई DGMO स्तर की बात

नियंत्रण रेखा पर भारत की जवाबी कार्रवाई से सहमे पाकिस्तान ने भारतीय सेना से बातचीत की है।

नियंत्रण रेखा पर भारत की जवाबी कार्रवाई से सहमे पाकिस्तान ने भारतीय सेना से बातचीत की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई से डरा पाक, भारतीय अधिकारियों से हुई DGMO स्तर की बात

फाइल फोटो

नियंत्रण रेखा पर भारत की जवाबी कार्रवाई से सहमे पाकिस्तान ने भारतीय सेना से बातचीत की है। पाकिस्तान से आए आतंकियों की फायरिंग में मंगलवार को 3 जवान शहीद हो गए थे और आतंकियों ने एक जवान के शव को भी क्षत-विक्षत कर दिया था। जिसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 3 फौजी को ढेर कर दिया

Advertisment

डरे पाक का प्रस्ताव

बातचीत का प्रस्ताव पाकिस्तान ने दिया था। जिसके बाद भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत की। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने कहा कि एलओसी पर भारत की फायरिंग से पाक को नुकसान हुआ है।

दिल्ली में पाक का डिप्टी हाई कमिश्नर तलब

दिल्ली में भारत ने पाकिस्तान की कार्रवाई का विरोध जताने के लिए पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमने भारतीय जवानों की मौत और उनके शव के साथ बर्बरता का विरोध किया है।

'हार्ट ऑफ एशिया समिट' में शामिल होने पर सहमति

इस बीच पाकिस्‍तान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज अगले महीने की शुरुआत में अमृतसर में आयोजित होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी संबोधित करेंगे और इस सम्मेलन में 40 से ज्यादा देश भाग लेंगे।

गृहमंत्री राजनाथ ने कहा

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बर्बरता पर कहा कि भारतीय सेना पर विश्वास रखिए।

और पढ़ें: 'हार्ट ऑफ एशिया समिट' में शामिल होगा पाकिस्तान

HIGHLIGHTS

  • भारत की जवाबी कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, बातचीत के लिये दिया प्रस्ताव
  • भारत ने 3 पाक आर्मी के जवान को किया ढेर
  • विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

Source : News Nation Bureau

pakistan LOC army
      
Advertisment