Advertisment

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक 2 से सदमे में पाकिस्तानी सेना, कहा हम देंगे चौंकाने वाला जवाब

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले का आज भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर बदला ले लिया.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक 2 से सदमे में पाकिस्तानी सेना, कहा हम देंगे चौंकाने वाला जवाब

मेजर जनरल गफूर (फाइल फोटो)

Advertisment

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले का आज भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर बदला ले लिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में करीब 350 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए जिसके बाद वहां की इमरान सरकार बुरी तरह हिल गई है. भारत के प्रभावी जवाबी कार्रवाई के बाद बौखलाई पाकिस्तान सरकार के बाद वहां की आर्मी ने भी धमकी देना शुरू कर दिया है. भारत के इस कार्रवाई का असर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के बॉडी लैंग्वेज पर भी दिख रहा है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि भारत का मकसद हमारे सैन्य मोर्चे पर हमला करने के की जगह रिहायशी इलाकों पर हमला करना था ताकि वह बता सके कि यह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई थी.

गफूर ने दावा किया अगर भारत के एयर स्ट्राइक में एक भी आदमी मारा जाता तो घटनास्थल पर खून, लाशें और जनाजा कुछ तो दिखता लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. मलबे में एक ईट तक नहीं दिखा.

इसके बाद मेजर जनरल गफूर इमरान सरकार की तरह भारत को धमकी देने पर उतर गए और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान पर हमला हुआ तो पाकिस्तान जवाब देने की सोचेगा नहीं बल्कि जवाब देगा. हम फिर दोहराते हैं कि हम जवाब देंगे और चौकाएंगे जिसका भारत को इंतजार करना चाहिए. हमारा जवाब अलग तरीके का होगा. गफूर ने भारत की कार्रवाई के बाद विदेशी मीडिया को घटनास्थल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया ताकि प्रोपेगेंडा किया जा सके ताकि यह कहा जा सके कि भारत के इस हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ.

आसिफ गफूर ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के असफलता और नकारेपन को छुपाते हुए कहा, पाकिस्तानी रडार ने भारत के विमानों की मूवमेंट का पता समय रहते लगा लिया था. सबसे बड़ी फॉर्मेशन केरन घाटी की और से पाकिस्तान की तरफ बढ़ी. जब पाकिस्तानी वायुसेना को इसका पता लगा तब तक वे नियंत्रण रेखा पार करते हुए बालाकोट की तरफ बढ़ चुके थे. गफूर ने दावा किया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर जेट ने जब उन्हें चुनौती दी तब 4 मिनट के दौरान ही वो अपनी सीमा में लौट गए.

वायुसेना के सूत्रों ने इस हमले को लेकर कहा है कि मिराज 2000 विमानों ने सोमवार की रात और मंगलवार तड़के 3 बजे के आसपास इस कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि हम समय आने पर इसका बदला लेंगे. हमले के बाद सुबह करीब 12 बजे विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की जानकारी देश को दी.

इससे पहले अहले सुबह हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने टि्वटर पर बयान दिया था कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने एलओसी का उल्‍लंघन किया है. हालांकि उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के वायुसेना ने तत्‍काल रिस्‍पांड किया तो भारत के विमान वापस लौट गए.

एयरफोर्स के हमले में मारे गए ये खूंखार आतंकी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान मौलाना अम्मार (जो अफगानिस्तान और कश्मीर ऑपेरशन से जुड़ा था) और मौलाना ताल्हा सैफ (मौलाना मसूद अजहर का भाई था) निशाने पर थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का बहनोई युसूफ अजहर भी इस सर्जिकल स्ट्राइक 2 में ढेर हुआ है. बता दें कि युसूफ अजहर कांधार कांड का मास्टरमाइंड था.

मौलाना अम्मार और मौलाना ताल्हा सैफ के अलावा मुफ्ती अजहर खान (कश्मीर ऑपरेशन का सरगना) और इब्राहिम अजहर (मसूद अजहर का बड़ा भाई) भी भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान निशाने पर थे.

बता दें कि इब्राहिम अजहर IC-814 hijacking में शामिल था. 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 ने नेपाल के काठमांडू स्‍थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. विमान में 180 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे.

Source : News Nation Bureau

india revenge pakistan pakistan Mirage 2000
Advertisment
Advertisment
Advertisment