हज यात्रियों के हवाई किराए में हुई कटौती, जनवरी में सब्सिडी की थी खत्म

हज सब्सिडी खत्म करने के बाद केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के हवाई किराए में कटौती की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
हज यात्रियों के हवाई किराए में हुई कटौती, जनवरी में सब्सिडी की थी खत्म

हज सब्सिडी खत्म करने के बाद केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के हवाई किराए में कटौती की है।

Advertisment

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे एक बड़ा कदम बताते हुए कहा, 'पीएमओ ने इस मामले में रुचि दिखाई। ये फैसला हमारी उस सोच से मेल खाता है जहां हम लोगों को बिना तुष्टीकरण के सशक्त बनाते हैं।'

भारत के 21 एयरपोर्ट से जाने वाले एयर इंडिया, सउदी एयरलाइंस और फ्लाईनैस से उड़ान भरने वालों को ही मिलेगी।

नकवी ने कहा कि भाड़े में कटौती के इस फैसले से हाजियों के 'राजनीतिक और आर्थिक शोषण' रुकेगा जो कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के दौरान होता था।

उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिये 2018 में हज यात्रियों के हवाई किराए और यूपीए सरकार के दौरान के किराए में उन्होंने तुलना भी की।

अहमदाबाद से अब किराया 65,015 रुपये होगा जबकि 2013-14 में 98,750 रुपये था। वहीं मुंबई से अब 57, 857 होगा जबकि 2013-14 में 98,750 रुपये था।

सरकार ने 2012 में आए सुप्रम कोर्ट के आदेश को लागू करते हुए जनवरी में हज सब्सिडी को खत्म करने का फैसला लिया था। 

और पढ़ें: 11,400 करोड़ रुपये नहीं, 13,000 करोड़ रुपये का है घोटाला: PNB

Source : News Nation Bureau

Haj Pilgrims Haj airfare reduction Haj Mukhtar Abbas Naqvi
      
Advertisment