Advertisment

गौरी लंकेश की हत्या के बाद सागरिका घोष समेत पांच महिलाओं को मारने की धमकी, मामला दर्ज

पत्रकार सागरिका घोष और लेखिका अरुंधति रॉय सहित पांच महिलाओं को जान से मारने की धमकी मिली है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गौरी लंकेश की हत्या के बाद सागरिका घोष समेत पांच महिलाओं को मारने की धमकी, मामला दर्ज

सागरिका घोष सहित पांच महिलाओं को मारने की धमकी, मामला दर्ज

Advertisment

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद हाल ही में कुछ और पत्रकारों को जान से मारने की धमकी मिली है। पत्रकार सागरिका घोष और लेखिका अरुंधति रॉय सहित पांच महिलाओं को जान से मारने की धमकी मिली है।

दिल्‍ली पुलिस ने इस संबंध में आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को फेसबुक पर शोभा डे, अरुंधति रॉय, कविता कृष्णन, शहला रशीद और सागरिका घोष को गौरी लंकेश जैसे नतीजे भुगतने की धमकी दी गई है।

यह भी पढ़ें: संस्कारी ब्रिगेड के निशाने पर मिताली, ड्रेस को लेकर हो रही ट्रोल

सागरिका घोष ने ट्वीट कर बताया, 'तो दिल्‍ली पुलिस ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी पर मेरी शिकायत पर मामला दर्ज किया है और साइबर क्राइम सेल जांच कर रही है। उम्‍मीद है कि वे उसे पकड़ लेंगे।'

विक्रमादित्य राणा नाम के आदमी ने फेसबुक पर सागरिका घोष को एंटी नेशनल बताते हुये धमकी दी कि गौरी लंकेश की तरह उनकी भी हत्या हो जाएगी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि धारा 507 व 607 और आईटी एक्‍ट की धारा 66 के तहत अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: इरमा तूफान फ्लोरिडा की ओर, कैरीबिया में ली 14 लोगों की जान

Source : News Nation Bureau

Sagarika Ghose journalist threatened Gauri Lankesh death
Advertisment
Advertisment
Advertisment