गाजीपुर घटना से सबक लेकर लैंडफिल प्रबंधन नीति लाने की तैयारी में सरकार

पर्यावरण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार देश में लैंडफिल साइटों के प्रबंधन पर जल्द ही एक नीति लेकर आएगी।

पर्यावरण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार देश में लैंडफिल साइटों के प्रबंधन पर जल्द ही एक नीति लेकर आएगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गाजीपुर घटना से सबक लेकर लैंडफिल प्रबंधन नीति लाने की तैयारी में सरकार

गाजीपुर लैंडफिल साइट

पर्यावरण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार देश में लैंडफिल साइटों के प्रबंधन पर जल्द ही एक नीति लेकर आएगी। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े का पहाड़ धंसने से दो लोगों की मौत के बाद सरकार का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Advertisment

इस हादसे के बाद सुरक्षा चिंताओं और अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर बहस छिड़ गई थी।

पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने कहा, ‘हम लैंडफिल साइट के प्रबंधन के लिए दिशा निर्देशों पर काम कर रहे हैं और जल्द ही हम इस पर एक नीति लेकर आएंगे।’ 

उन्होंने कहा कि इस नीति में गाजीपुर घटना के बाद पैदा हुई चिंताओं का समाधान होगा।

यह भी पढ़ें : 2019 से पहले लोकसभा चुनाव की संभावना नहीं: अरुण जेटली

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ का बड़ा हिस्सा ढह गया था जिसके बाद उपराज्यपाल को वहां कूड़ा फेंकना बंद करने का आदेश देना पड़ा था। 

अधिकारियों के अनुसार, 20 मीटर की ऊंचाई तक कूड़ा फेंकने की अनुमति है। हर दिन गाजीपुर में 2,500 मीट्रिक टन कचरा फेंका जाता है।

दिल्ली में अन्य बड़े अपशिष्ट भराव क्षेत्र (लैंडफिल साइट) दक्षिण दिल्ली के ओखला और उत्तर पश्चिम दिल्ली के नरेला-बवाना में हैं।

और पढ़ें- रूस का यात्री विमान मॉस्को के बाहर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 71 सवार लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

environment ministry Ghazipur landfill management policy
Advertisment