900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, निर्भया के दोषियों की अंगदान कराने की याचिका खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने चारों दोषियों के अंगदान कराने की अनुमति के लिए दायर की गई याचिका खारिज कर दी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
nirbhaya

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में फांसी की सजा पाए चारों दोषी अंगदान भी नहीं कर पाएंगे. दिल्ली की एक अदालत ने चारों दोषियों के अंगदान कराने की अनुमति के लिए दायर की गई याचिका खारिज कर दी है. एक एनजीओ ने निर्भया केस के चारों दोषियों से तिहाड़ जेल में मुलाकात करने के लिए इजाजत मांगी थी. यह एनजीओ चारों दोषियों को अंगदान देने के लिए प्रेरित करना चाहता था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः JNU हिंसा में बेनकाब हुए हमलावर, दिल्ली पुलिस ने जारी की 9 लोगों की तस्वीरें | JNU हिंसा का घटनाक्रम

एनजीओ की याचिका खारिज की
एनजीओ आरएसीओ के संस्थापक राहुल शर्मा द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने कहा, 'मेरा मानना है कि याचिकाकर्ता का दोषियों से किसी भी कारण से मिलने का आधार नहीं है, इसलिए जेल अधिकारियों को इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया जा सकता.' सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने दलील दी, 'यह कानूनी रूप से सही नहीं है, क्योंकि 14-दिवसीय अवधि केवल कानूनी उपायों का प्रयोग करने और धार्मिक कर्मकांड के लिए है.'

यह भी पढ़ेंः आईशी घोष ने कहा-न्याय व्यवस्था पर विश्वास है, लेकिन पुलिस कर रही है पक्षपात

फांसी की उलटी गिनती शुरू
उन्होंने कहा, 'वर्तमान मामले में इसका कोई आधार नहीं है. अगर वे वास्तव में इस नेक काम को चाहते हैं, तो उन्हें उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करना चाहिए.' इन दलीलों का विरोध करते हुए आवेदक के वकील ने कहा कि अगर हम उनसे नहीं मिल सकते हैं तो सरकार उनसे पूछ सकती है और हमें इस नेक काम के बारे में उनकी इच्छा बताई जा सकती है. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में चार दोषियों के खिलाफ मौत का वारंट जारी किया था.

HIGHLIGHTS

  • एक एनजीओ चारों दोषियों को अंगदान देने के लिए प्रेरित करना चाहता था.
  • एनजीओ ने चारों दोषियों से तिहाड़ में मुलाकात की इजाजत मांगी थी.
  • याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने की कठोर टिप्पणी.

Source : News State

nirbhayas convicts cancelled Tihar jail Capital Punishment petition organ donation
      
Advertisment