/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/05/21-iaf.jpg)
चीन के लड़ाकू विमान, फाइल फोटो
कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है चीन सिर्फ डोकलाम में ही नहीं बल्कि तिब्बत में भी अपने एयरफोर्स को मजबूत कर रहा है और वहां 51 फाइटर जेट तैनात किया है।
कांग्रेस ने यह दावा करते हुए मोदी सरकार से पूछा है कि आखिरकार यह सच्चाई देश से क्यों छिपाई जा रही है। सवालिया लहजे में कांग्रेस ने पूछा है कि क्या हमारे देश सुरक्षित है।
कांग्रेस ने अपने दावा में कहा है कि बीते तीन हफ्तों में चीन ने तिब्बत में एयरफोर्स को मजबूत किया है और वहां 51 लड़ाकू विमानों की तैनाती की है। दावों के मुताबिक तिब्बत क्षेत्र में चीन ने 20 फीसदी ज्यादा लड़ाकू विमानों की तैनाती की है जो भारत के लिए चिंता की बात है।
Chinese deployment in Tibet is increasing at an alarming rate. The Chinese now have an all-weather air deployment in Tibet. This is a huge departure from the past. Has Modi Govt totally failed in containing China? Where is the 'lal aankh' PM Modi had promised? #Dhokalampic.twitter.com/R7jk8G7Ljg
— Congress (@INCIndia) February 5, 2018
हाल ही में आए खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक तिब्बत क्षेत्र में चीन ने बीते तीन हफ्तों में 47 से 51 की संख्या में लड़ाकू विमान तैनात किए हैं जो कि पिछले साल जनवरी के मुकाबले 10 ज्यादा हैं।
तिब्बत के ल्हासा-गोंग्का में चीन ने 8 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। इसके साथ ही 22 एमआई 17 हेलीकॉप्टर, एक एयरबोर्न केजे 500 विमान आसमान में नजर रखने के लिए, जमीन से हवा में मारकरने वाली मिसाइल यूनिट समेत कई लड़ाकू विमानों और हथियारों को तैनात कर चुका है।
इसके अलावा सिक्किम क्षेत्र में भी चीन के कई लड़ाकू विमान देखे गए हैं। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में भारत के सुरंग बनाने के ऐलान के बाद से चीन की तरफ से तिब्बत में लड़ाकू विमानों की तैनाती बढ़ाई गई है।
Source : News Nation Bureau