सिक्किम में चीन की घुसपैठ के बाद केंद्र ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

सिक्किम में चीन सैनिकों की घुसपैठ और भारत-चीन की सीमा पर जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में गृह मंत्रालय, भारतीय सेना और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सिक्किम में चीन की घुसपैठ के बाद केंद्र ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

सिक्किम में चीन सैनिकों की घुसपैठ और भारत-चीन की सीमा पर जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में गृह मंत्रालय, भारतीय सेना और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

Advertisment

गौरतलब है कि सिक्किम के डकोला जनरल एरिया में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करते हुए दो बंकरों को तबाह कर दिया था। इसके साथ ही दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई थी। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है, 'सिक्किम में मौजूदा स्थिति की लगातार और करीबी से निगरानी की जा रही है।'

हालांकि चीन ने उल्टे भारत से शिकायत करते हुए कहा कि उसके सैनिकों ने अवैध रूप से चीनी सीमा में प्रवेश किया है। चीन ने कहा कि जब तक सैनिकों को वापस नहीं बुलाया जाता, मानसरोवर यात्रा की शुरूआत नहीं होगी।

भारत के सिक्किम सेक्टर में जबरदस्ती घुसी चीनी सेना, तबाह किए दो बंकर

गौरतलब है कि 47 भारतीय तीर्थयात्रियों की मानसरोवर यात्रा रोकने का कारण बीजिंग ने भारतीय तथा चीनी सैनिकों का कथित तौर पर सिक्किम में सीमा पर आमने-सामने आना बताया है।

बीजिंग ने यह भी कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा का भविष्य नई दिल्ली पर निर्भर करता है। अधिकारी ने बताया कि दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा के बाद से भारत और चीन के रिश्ते में लगातार तल्खी आई है।

चीन का दावा, भारतीय जवानों ने सिक्किम में किया सीमा का उल्लंघन, दर्ज कराया विरोध

HIGHLIGHTS

  • सिक्किम में चीन की घुसपैठ के बाद केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई
  • बैठक में गृह मंत्रालय, भारतीय सेना और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए

Source : News Nation Bureau

Sino India border PLA china Sikkim Centre Dokala skirmish
      
Advertisment