अब पीएफ निकलना हुआ और भी आसान, मोबाइल के जरिए निकालें पैसे

जल्द ही उमंग के साथ आप अपने पीएफ के पैसे को निकल सकेंगें वो भी मिनटों में अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर के। नौकरी से जुड़े अपने लगभग 4 करोड़ सदस्यों के लिए ईपीएफओ 'उमंग' नाम की मोबाइल एप लौन्च करने जा रहा है, जिसका उपयोग करके अब आप कभी भी अपने पीएफ से संबंधित दावों का निपटान आसानी से कर सकते हैं।

जल्द ही उमंग के साथ आप अपने पीएफ के पैसे को निकल सकेंगें वो भी मिनटों में अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर के। नौकरी से जुड़े अपने लगभग 4 करोड़ सदस्यों के लिए ईपीएफओ 'उमंग' नाम की मोबाइल एप लौन्च करने जा रहा है, जिसका उपयोग करके अब आप कभी भी अपने पीएफ से संबंधित दावों का निपटान आसानी से कर सकते हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अब पीएफ निकलना हुआ और भी आसान, मोबाइल के जरिए निकालें पैसे

अब पीएफ निकलना हुआ और भी आसान, मोबाइल के जरिए निकालें पैसे

जल्द ही उमंग के साथ आप अपने पीएफ के पैसे को निकल सकेंगें वो भी मिनटों में अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर के।

Advertisment

नौकरी से जुड़े अपने लगभग 4 करोड़ सदस्यों के लिए ईपीएफओ 'उमंग' नाम की मोबाइल एप लॉन्च करने जा रहा है, जिसका उपयोग करके अब आप कभी भी अपने पीएफ से संबंधित दावों का निपटारा आसानी से कर सकते हैं।

ईपीएफओ को पीएफ की निकासी, पेंशन निर्धारण या ईएसआइसी का दावा प्राप्त करने के लिए करीब एक करोड़ आवेदन प्राप्त होते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ के देशभर में स्थित 123 कार्यालयों में से 110 को केंद्रीय सर्वर से जोड़ दिया गया है।

गृह मंत्रालय की सलाह को चुनाव आयोग ने किया था नजरअंदाज, श्रीनगर उपचुनाव में भड़की थी हिंसा

अधिकारी के अनुसार ईपीएफओ ऑनलाइन क्लेम सेटल सर्विस शुरू करने की तैयारी में है और यह सुविधा शुरू करने के लिये सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ना तकनीकी रूप से जरूरी है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य टारगेट मेंबर्स के ऑनलाइन अप्लाई करने के 3 घंटे के अंदर क्लेम सेटल करना है।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ईपीएफओ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करके ऑनलाइन दावा निपटान प्रक्रिया का विकास कर रहा है।

मंत्री ने यह भी कहा, ‘उमंग’ को नए दौर के यूनिफाइड मोबाइल ऐप के साथ एकीकृत किया जाएगा ताकि भुगतान ऑनलाइन प्राप्त किया जा सके। हालांकि इसके शुरू होने की समय सीमा अभी तय नहीं हुई है।

दृष्टिबाधित छात्रा प्राची सुखवानी ने CAT में हासिल किए 98.55 फीसदी अंक, IIM अहमदाबाद में मिला एडमिशन

Source : News Nation Bureau

Provident Fund mobile demonetization
      
Advertisment