/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/31/62-OLD.jpg)
आज रिजर्व बैंक में 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को बदलने का आखिरी दिन है। आखरी दिन होने की वजह से आज बैंक के बाहर बहुत भीड़ है। गुरूवार को मुंबई और कोलकाता में रिजर्व बैंक के बाहर भारी भीड़ उमड़ी। पिछले साल आठ नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया था।
देशभर में RBI की चार जोनल, 19 रीजनल और 10 सब-ऑफिस हैं। RBI के अनुसार इनमें से 19 इश्यू ऑफिस हैं, जहां अब नोट डिपॉजिट होंगे। आप ध्यान रखें अपने साथ आप आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं।
और पढ़ें: अयोध्या विवाद मामलाः सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई
People queue outside Reserve Bank of India in Kolkata, West Bengal as deadline for exchange of demonetised notes ends today. pic.twitter.com/neQcFDkwHj
— ANI (@ANI_news) March 31, 2017
बिते वर्ष 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। सरकार के इस फैसले के बाद देश में 500-1000 रुपए के पुराने नोट अवैध घोषित कर दिया था। जिसके बाद पुराने नोट को बैंक में जमा करवाने की एक निश्चित तारीख तय कर दी है।
और पढ़ें: मिस्बाह-अफरीदी ने माना 'हमसे नहीं डरती टीम इंडिया', द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने की वजह भारत सरकार
Source : News Nation Bureau