केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर बता दिया है कि वो काले धन के खिलाफ कितने सख्त है। सरकार आने वाले समय में काले धन के खिलाफ और सख्त हो सकती है। सरकार की तरफ से नोटबंदी के बाद कई फॉलो-अप कदम उठाए जाएंगे। इसके बारे में सरकार विचार कर रही है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने विदेशों में जमा काले धन के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए थे। जिस पर कार्रवाई चल रही है।अब देश में मौजूद काले धन के खिलाफ सरकार ने कदम उठाते हुए 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिए है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि मकसद लोगों को क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड, चेक या फिर बैंक ड्राफ्ट इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है ताकि पैसे के ट्रैक किया जा सके।
केंद्र सरकार आगे भी बेनामी संपत्ति के खिलाफ बेहद कड़े कदम उठाने की बात कह रही है। इसके अलावा सरकार काले धन पर लगाम लगाने के लिए एसआईटी का गठन करेगी। फॉरन ब्लैक मनी लॉ को भी अमल करेगी, इनकम डेक्लरेशन स्कीम लाएगी और सोने पर एक्साइज ड्यूटी लगाना जैसे कानून शामिल लेकरआएगी।
Source : News Nation Bureau