नोटबंदी के बाद एक सवाल घूम रहा है कि आखिर आयकर (आईटी) विभाग को लोगों के घरों में रखे कालेधन की जानकारी कैसे मिल रही है। इसका उत्तर अब मिल चुका है। देश भर से लोग सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को फोन कर काले धन के बड़े मामलों की जानकारी दे रहे हैं।
अभी तक जितने मामले छापेमारी के आये हैं उनमें से 80 प्रतिशत छापेमारी पीएमओ को फोन पर मिली जानकारी के आधार पर हुई है। खबरों के मुताबिक हर दिन पीएमओ में 15 से 20 फोन आते हैं।
पीएमओ फोन पर मिली जानकारी आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और पुलिस को देती है। उसके आधार पर जांच एजेंसी कार्रवाई करती है।
और पढ़ें: नोटबंदी के बाद IT ने जब्त किए 505 करोड़ रुपये, 400 केस की जांच करेगी ED और CBI
8 नवंबर से लेकर 21 दिसंबर तक केवल आयकर विभाग ने 505 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। जब्त रकम में 93 करोड़ रुपये के नए नोट हैं।
और पढ़ें: IT ने कोटक महिंद्रा बैंक के 9 फर्जी खातों से बरामद किए 39 करोड़ रुपये
Source : News Nation Bureau