नोटबंदी के ईडी ने देश भर में 40 जगहों पर की छापेमारी, कोलकाता से 10 लाख रु कैश बरामद

कोलकाता में ईडी ने एक जगह डॉक्टर से कैश 10 लाख रु के नए नोट और दूसरी जगह से 4 लाख रु के विदेशी मुद्रा को भी बरामद किया है।

कोलकाता में ईडी ने एक जगह डॉक्टर से कैश 10 लाख रु के नए नोट और दूसरी जगह से 4 लाख रु के विदेशी मुद्रा को भी बरामद किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी के ईडी ने देश भर में 40 जगहों पर की छापेमारी, कोलकाता से 10 लाख रु कैश बरामद

नोटबंदी के बाद कालेधन को गैरकानूनी तरीके से सफेद करने की कई शिकायतों के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 40 जगहों पर छापेमारी की है।

Advertisment

ऐसी शिकायतें ईडी को मिल रही थी कि हवाला कारोबारी 500 और 1000 रु के पुराने नोटों के रूप में कालेधन को सफेद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक देश के कई शहरों में करीब 100 अधिकारियों की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है। देश के पूर्वी हिस्से में 16 जगहों पर छापे पड़े हैं जिसमें 6 जगह कोलकाता में, 2 जगह भुवनेश्वर में और एक जगह गुवाहाटी में मुख्य है।

कोलकाता में ईडी ने एक जगह डॉक्टर से 10 लाख रु के नए नोट और दूसरी जगह से 4 लाख रु के विदेशी मुद्रा को भी बरामद किया है।

ईडी के मुताबिक कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से पुराने नोटों को बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं वहीं कुछ लोग हवाला के जरिए भी काले धन को सफेद बनाने की जुगत में हैं।

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी के बाद ईडी ने देश में 40 जगहों पर की छापेमारी
  • कोलकाता में 10 लाख रु के नए नोट बरामद

Source : News Nation Bureau

West Bengal ed कोलकाता kolkata RBI Black Money demonetisation note ban नोटबंदी Modi Gov ईडी छापेमारी
Advertisment