न्यूयॉर्क में बाघ में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद अलीपुर चिड़ियाघर में बढ़ाई जाएगी निगरानी

माना जा रहा है कि बाघ को उसकी देखभाल करने वाले कर्मचारी से वायरस का संक्रमण हुआ है जिसमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिये थे

माना जा रहा है कि बाघ को उसकी देखभाल करने वाले कर्मचारी से वायरस का संक्रमण हुआ है जिसमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिये थे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

अलीपुर चिड़ियाघर में बढ़ाई जाएगी निगरानी( Photo Credit : फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद कोलकाता स्थित अलीपुर चिड़ियाघर में बाघों की नियमित जांच बढ़ाने और सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वहां चार साल के बाघ नडिया की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण शिंज़ो आबे कर सकते हैं जापान में आपातकाल की घोषणा

माना जा रहा है कि बाघ को उसकी देखभाल करने वाले कर्मचारी से वायरस का संक्रमण हुआ है जिसमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिये थे. अलीपुर चिड़ियाघर के निदेशक आशीष कुमार सामंत ने कहा कि फरवरी के मध्य से ही बाघों के बाड़ों में और चिड़ियाघर में एंटीवायरल दवाओं का नियमित स्प्रे करने समेत अनेक एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने फोन पर कहा, ‘बाघ के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर वाकई चिंताजनक है. हमने सभी संरक्षकों, डॉक्टरों और चिड़ियाघर के अन्य स्टाफ सदस्यों के लिए कड़े सुरक्षा नियम लागू किये हैं.’

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की उड़ाई थी हंसी, अब कोरोना संक्रमण से होश उड़े इमरान खान के

सामंत के मुताबिक अब फैसला किया गया है कि बाघों पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की परिस्थिति बनने पर यथासंभव जल्द से जल्द कदम उठाये जा सकें. उन्होंने कहा,‘हमने सारे कर्मचारियों खासतौर पर देखभाल करने वालों और डॉक्टरों की आपात बैठक बुलाई है ताकि वे सभी पशुओं का इलाज करते वक्त मास्क, दस्ताने पहनने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे सुरक्षा नियमों का पालन करें.’

अलीपुर चिड़ियाघर की स्थापना 1876 में हुई थी. भारत के सबसे पुराने इस चिड़ियाघर में फिलहाल आठ बाघ हैं. यहां दो शावकों समेत चार शेर, तीन चीते और दो तेंदुए हैं. यहां 17 मार्च से लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. इससे पहले न्यूयॉर्क स्थित चिड़ियाघर का संचालन करने वाली वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसायटी ने एक बयान में कहा कि संक्रमित बाघ के साथ उसकी बहन आजुल, दो आमुर (साइबेरियाई) बाघों और तीन अफ्रीकी शेरों को सूखी खांसी देखी गयी और उनके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है. एएफपी एजेंसी को भेजे गये बयान में कहा गया, ‘यहां अन्य पशुओं की भूख कम हुई है, लेकिन ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में पशु चिकित्सकों की देखभाल में बाघ ठीक दिख रहे हैं और चौकन्ने हैं.

Corona In tiger alipur zoo Corona virus infection corona news corona-virus covid-19
Advertisment