कोरोना इलाज के लिए आसाराम ने SC से अंतरिम जमानत की मांग की

नाबालिग से रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की है. आसाराम ने कोविड के संक्रमित होने के बाद आयुर्वेद इलाज के लिए एससी से 2 महीने की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आसाराम ने SC से अंतरिम जमानत की मांग की

आसाराम ने SC से अंतरिम जमानत की मांग की( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

नाबालिग से रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की है. आसाराम ने कोविड के संक्रमित होने के बाद आयुर्वेद इलाज के लिए एससी से 2 महीने की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है. कोर्ट ने इस अर्जी पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. बता दें कि एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में 2013 में गिरफ्तारी के बाद से आसाराम जोधपुर जेल में बंद है. साल 2013 से अब तक वह एक दर्जन से अधिक बार जमानत लेने की कोशिश कर चुका है लेकिन हर बार उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

Advertisment

बत दें कि कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले आसाराम ने केरल में आयुर्वेदिक उपचार पाने के लिए दो महीने की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी. उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने जोधपुर एम्स से पूरी मेडिकल रिपोर्ट देने को कहा था. न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश देवेंद्र कछवाह की उच्च न्यायालय की पीठ ने शुक्रवार को आसाराम की याचिका खारिज कर दी. फिलहाल आसाराम का जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा है.

asaram Interim Bail rape case Supreme Court Asaram Bapu आसाराम बापू रेप केस आसाराम बापू कोरोनावायरस coronavirus
      
Advertisment