कोरोना के बाद अब अफ्रीका स्वाइन फ्लू ने दी भारत में दस्तक, 2500 सुअरों की मौत

असम सरकार ने इस बारे में बताया कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला पाया गया है और इससे 306 गांवों में 2,500 से अधिक सूअर मारे जा चुके हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
swineflu 42 5

कोरोना के बाद अब अफ्रीक स्वाइन फ्लू ने दी भारत में दस्तक( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना सकंट अब एक और खतरे ने दस्तक दे दी है. दरअसल असम में 306 गांव में 2500 से ज्यादा सुअरों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक ये सभी सुअर अप्रीकी स्वाइन फ्लू से मारे गए हैं. असम सरकार ने इस बारे में बताया कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला पाया गया है और इससे 306 गांवों में 2,500 से अधिक सूअर मारे जा चुके हैं.

Advertisment

असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मंजूरी होने के बाद भी तुरंत सूअरों को मारने के बजाय इस घातक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगी. उन्होंने बताया कि इस बीमारी का कोविड-19 से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 Crisis: हिंदुओं को विपक्ष पर तो मुसलमानों को मोदी सरकार पर कतई भरोसा नहीं

बोरा ने कहा, ‘राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने पुष्टि की है कि यह अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (एएसएफ) है. केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि यह देश में इस बीमारी का पहला मामला है.’ उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 2019 की गणना के अनुसार सुअरों की कुल संख्या करीब 21 लाख थी लेकिन अब यह बढ़कर करीब 30 लाख हो गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की एक ही इमारत में Corona संक्रमित 58 लोग, 17 नए मामले आए सामने

वहीं बात करें कोरोना संक्रमित मरीजों की तो राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई जिसमें से 32 ठीक भी हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

(भाषा से इनपुट)

corona INDIA African Swine Flu corona news pigs corona-virus
      
Advertisment